UP के इस ज़िले में खुलेगी इंटीग्रेटेड कोर्ट , लोगों को समय पर मिलेगा न्याय

हापुड़ जिले के लोगों को न्याय के लिए अलग-अलग कोर्ट के चक्कर लगाने से जल्द ही राहत मिलने वाली है. यहां के लोगों को समय से न्याय मिलेगा. इसके लिए इंटीग्रेटेड कचहरी की सौगात हापुड़ को मिलने जा रही है

News jungal desk : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अब लोगों को न्याय के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। और एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट तक की भागदौड़ को कम करने और न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जिले में इंटीग्रेटेड कोर्ट की सौगात लोगों को मिलने जा रही है । और प्रशासनिक अधिकारियों की योजना के अनुसार अगर सबकुछ सही रहा, तो जल्द ही शासन से प्रस्ताव मंजूर हो जाएगा ।

आपको बता दें कि इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्पलैक्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हापुड़ जिले का चयन किया गया है । और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि हापुड़ के ग्राम अच्छेजा में 25 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है । और करीब 80 करोड़ रुपये से किसानों से जमीन खरीदने की योजना है. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है । इस बार उम्मीद है कि प्रस्ताव बजट के अनुकूल होने की वजह से जल्द ही पास हो जाएगा ।

80 करोड़ रुपये में होगी जमीन की खरीद
एडीएम प्रशासन संदीप कुमार सिंह
ने बताया कि किसानों से वार्ता कर ली गई है. इंटीग्रेटेड कचहरी के लिए 51 किसानों से करीब 80 करोड़ रुपये में भूमि को खरीदा जाना है. यदि प्रस्ताव मंजूर हुआ, तो जल्द ही यहां के लोगों को यह सौगात मिलेगी. एडीएम संदीप कुमार सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड कोर्ट के बनने से अलग-अलग कानूनों से जुड़ीं अदालतें एक पास हो जाएंगी और एकीकृत भवन में कोर्ट, जजों के चैंबर, मीटिंग हॉल, वीडियो कोर्ट, पार्किंग, कैंटीन सहित सभी सुविधाओं के लिए जगह होगी ।

इंटीग्रेटेड कोर्ट बनने का रास्ता साफ
आपको बता दें कि हापुड़ में इंटीग्रेटेड कोर्ट के लिए पूर्व में आनंद विहार स्थित एचपीडीए की भूमि का चयन किया गया था, जो करीब 150 करोड़ रुपये की थी और जमीन खरीदने के बाद निर्माण की लागत भी बढ़ रही थी. यह प्रस्ताव जब शासन को भेजा गया, तो उक्त भूमि का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. अब 80 करोड़ रूपये का ग्राम अच्छेजा में 25 एकड़ भूमि का प्रस्ताव भेजा जा रहा है, उम्मीद है यह पास हो जाएगा और जल्द ही इंटीग्रेटेड कोर्ट बनने का रास्ता साफ हो जाएगा ।

यह भी पढ़े : लीसेस्टर विश्वविद्यालय के खगोलविदों ने आकाशगंगा में एक तारे को स्पॉट किया जो धीरे-धीरे एक ब्लैक होल में समा गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top