Interarch Building Products का IPO आईपीओ नहीं तूफान है, GMP पहुंचा 356 रुपये!

22 अगस्त को इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयरों का अलॉटमेंट किया गया। 23 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाएँगे। कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी, शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त (interarch building products ipo listing date) को होगी।

interarch building products ipo listing date

इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ पिछले हफ्ते शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और इस हफ्ते बुधवार को बंद कर दिया गया। इसके आईपीओ को निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के आईपीओ को 93.53 गुना सब्सक्रिप्शन (interarch building products subscription status) प्राप्त हुआ। इस आईपीओ द्वारा कंपनी 600.29 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। 

कर्मचारियों को शेयर मिलेंगे 85 रुपये डिस्काउंट के साथ

interarch building products ipo price band

कंपनी (Interarch Building Products Ltd) ने आईपीओ के द्वारा 200 करोड़ रुपये के 22,22,222 नए शेयर जारी किए और ओएफएस के जरिए 400.29 करोड़ रुपये के 44,47,630 शेयर जारी किए। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट ने अपने आईपीओ के तहत शेयर का प्राइस बैंड 850 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर (interarch building products ipo price band) तय किया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए हर शेयर पर 85 रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान किया था।

Interarch Building Products IPO Listing Date 

interarch building products ipo subscription status

इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त किया गया | लिस्टिंग BSE और NSE दोनों जगह पर की जाएगी, 26 अगस्त को शेयरों की लिस्टिंग की जाएगी |

Interarch Building Products IPO GMP

interarch building products ipo gmp

कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त सपोर्ट मिला है। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयर आज करीब 356 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी को आ रहे अच्छे रिस्पांस को देखते हुए लगता है कि इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयर आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकते है |

ये भी पढ़े: Zomato Share Price 2024 :आखिर क्यों इस साल जोमैटो का शेयर में आयी बढोत्तरी, लोगो के एक साल में बना दिए तीन लाख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top