कानपुर बुधवार ।। बी एन एस डी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
News Jungal Desk : 54 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अभिनव भारती के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे योग शिरोमणि पंडित राजीव नयन शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों को विभिन्न प्रकार के आसन सिखाए । और जिनमें प्रमुख रूप से वज्रासन धनुरासन ताड़ासन पद्मासन अनुलोम विलोम प्राणायाम एवं कपाल भाति को सही प्रकार से करने का तरीका एवं उसके लाभ भी बताए।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सिद्धनाथ गुप्त ने सभी छात्रों को जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग करने की प्रेरणा दी ।
विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अखिलेश यादव ने सभी कैडेट्स को योग दिवस पर शपथ दिलाई कि वे स्वयं भी योग करेंगे तथा अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों को भी योग के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे उनका जीवन स्वस्थ एवं खुशहाल व्यतीत हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से 54 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर सोमवीर सिंह, नायब सूबेदार सुरेंद्र सिंह भाटी, हवलदार तोरण बहादुर राणा, प्रातः पाली विभागाध्यक्ष ललित कुमार बाजपेई, सुशील कुमार दुबे, ओम प्रकाश पाठक, राजीव शर्मा, विजयपाल साहू, राजीव शुक्ला, हरिकिशन शुक्ला, राम मनोहर, रंजीत कुमार, धीरेंद्र मिश्रा, पीयूष शुक्ला के साथ एनसीसी अधिकारी शरद कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह एवं सुरेंद्र कुमार, दीपक बाजपेई, अमित पांडे, शशांक शुक्ला उपस्थित रहे।
Read also : Yoga Day पर PM मोदी का संदेश, 180 देशों संग UN में लगाएंगे आसन