Site icon News Jungal Media

21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 15 जून से होगा अभ्यास

बरेली में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह मनाया जायेगा. जिसके लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया है. शहर के गांधी उद्यान पार्क और सीआई पार्क में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा और 15 जून से ही जो भी अभ्यास कार्यक्रम चलेंगे. उनकी फोटो सभी विभागीय अधिकारी अपलोड भी करेंगे.

News Jungal Desk :– बरेली में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह मनाया जायेगा. जिसके लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित दिया है और खास तौर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को निर्देश दिया है कि 15 जून को योग दिवस अभ्यास कार्यक्रम गांधी उद्यान पार्क और सीआई पार्क में सभी तैयारी पूरी करी जाएं ।

दरअसल 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम हर वर्ष अलग रूप से मनाए जाने का प्रयास किया जाता है और इस वर्ष भी अलग तरह से योग दिवस मनाया जा रहा है. बरेली जिले में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने पहले से ही इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को निर्देश दे दिया गया है । और साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम को भी निर्देश दिये हैं कि साफ सफाई, पानी और मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए.जिला पंचायत अधिकारी को भी निर्देश देते हुए कहा 14 जून से ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह कार्यक्रम में खास
बरेली में 15 जून को योग सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा । और 15 जून से ही कार्यक्रम की तैयारियां की जाएंगी और वहीं कुछ प्रतियोगिता रंगोली, योगाभ्यास कराया जाएगा .

। शहर के गांधी उद्यान पार्क और सीआई पार्क में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा और 15 जून से ही जो भी अभ्यास कार्यक्रम चलेंगे. उनकी फोटो सभी विभागीय अधिकारी अपलोड भी करेंगे ।

Read also : Tamil Nadu: ED की कार्रवाई के बाद बिगड़ी मंत्री सेंथिल बालाजी की तबीयत, जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह

Exit mobile version