Apple चिप्स में मिली सुरक्षा खामियां
iPhone और Mac यूजर्स के लिए चिंता की खबर है। रिसर्चर्स ने Apple की A- और M-सीरीज चिप्स में दो बड़ी सुरक्षा खामियों का खुलासा किया है,(iPhone और Mac यूजर्स) जिससे यूजर्स का डेटा चोरी होने का खतरा है।
कैसे हो सकती है डेटा चोरी?
रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर ईमेल, लोकेशन, और क्रेडिट कार्ड की जानकारी तक पहुंच सकते हैं। iCloud कैलेंडर, Gmail, और Google Maps जैसी ऐप्स के जरिए संवेदनशील डेटा हैक किया जा सकता है।
किन डिवाइसेस पर है खतरा?
रिसर्चर्स के अनुसार, इन सुरक्षा खामियों से प्रभावित डिवाइसेस में शामिल हैं:
- 2022 के बाद लॉन्च हुए Mac लैपटॉप्स
- 2023 के बाद के Mac डेस्कटॉप्स
- 2021 के बाद आए सभी iPad Pro, Air और Mini मॉडल
- सितंबर 2021 के बाद लॉन्च हुए सभी iPhones
इसका मतलब है कि करोड़ों Apple यूजर्स इस खतरे की जद में हैं(iPhone और Mac यूजर्स)
Apple को दी गई सूचना
रिसर्चर्स ने Apple को इन खामियों की जानकारी दे दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इससे यूजर्स को फिलहाल कोई तात्कालिक खतरा नहीं है। Apple ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही इन समस्याओं को ठीक करने के लिए अपडेट जारी करेगी।
इसे भी पढ़े : Squid Game Season 3: ‘स्क्विड गेम 3’ की रिलीज डेट अनाउंस
यूजर्स के लिए सलाह
जब तक Apple सुरक्षा अपडेट जारी नहीं करता, यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। अनजान लिंक या संदिग्ध ऐप्स से दूरी बनाए रखें और अपने डिवाइस को समय-समय पर अपडेट करते रहें।