IPL 2025: नए नियम और नए कप्तान, रोमांच होगा दोगुना

आईपीएल 2025 यानी 18वें सीजन की शुरुआत आज से होगी। पहले मैच में बीते हुए चैंपियन टीम (IPL 2025) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आमने-सामने होंगी। इस बार आईपीएल में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें नए नियम और नए कप्तान प्रमुख हैं। सात टीमें (नियमित और अस्थायी) नए कप्तान के साथ उतरेंगी, जबकि तीन नए नियम खेल के संतुलन को बेहतर बनाएंगे।

आईपीएल 2025 के नए नियम बनाएंगेआईपीएल को खास

1. गेंद पर लार लगाने की मिली अनुमति

कोविड-19 महामारी की वजह से आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया था, जिसे आईपीएल में भी लागू कर दिया गया, वहीं आईसीसी ने जहां बाद में इस नियम को स्थायी कर दिया था। वहीं अब आईपीएल 2025 से इस बैन को हटाने का फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कप्तानों से सहमति लेने के बाद यह फैसला लिया। इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी और खेल संतुलित रहेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2022 में इस पर स्थायी प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आईपीएल अपने नियमों से शुरू होता है। आईपीएल 2025 में एक जो सबसे बड़े रूल में बदलाव किया गया है वह गेंद पर लार लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटा देने का फैसला है। इससे सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा।(IPL 2025)

2. दूसरी पारी में ‘शर्तीय’ दूसरी नई गेंद

शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगेगा कि ओस का खेल पर प्रभाव पड़ रहा है, तो वे दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का उपयोग कर सकते हैं। यह नियम केवल शाम के मैचों पर लागू होगा, दोपहर के मैचों में नहीं। इससे हाई-स्कोरिंग मुकाबलों में संतुलन बना रहेगा और ओस से बल्लेबाजी करने वाली टीम को अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा। टी20 या फिर वनडे क्रिकेट में ड्यू एक सबसे अहम मुद्दा रहता है जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी का फैसला लेना काफी मुश्किल भरा रहता है। आईपीएल 2025 के सीजन में इसके असर को कम करने के लिए दूसरी पारी के दौरान 11 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद के इस्तेमाल करने के नियम को लाया गया है। जबकि गेंद बदलने का फैसला फील्ड अंपायर के पास रहेगा। वहीं आईसीसी की रूल बुक को देखा जाए तो उसमें अब तक इस नियम को शुरू नहीं किया गया है।

3. वाइड गेंदों के लिए निर्णय समीक्षा प्रणाली

अब टीमें ऊंचाई और ऑफ-साइड की वाइड गेंदों के लिए निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग कर सकती हैं। इससे गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए निष्पक्ष निर्णय निर्धारित होगे । जबकि , लेग-साइड वाइड का फैसला ऑन-फील्ड अंपायर के हाथों में रहेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि अंपायर के वाइड देने या ना देने के फैसले से मैच पर भी इसका असर दिखा है। वहीं आईपीएल में साल 2023 में अंपायर के इन फैसलों को चुनौती देने की भी छूट टीमों को मिली जिसमें वह अंपायर के वाइड देने या नहीं देने के फैसले के खिलाफनिर्णय समीक्षा प्रणाली का प्रयोग कर सकते हैं, जिसके बाद थर्ड अंपायर इसे जांचकर सही फैसला देगा।

4- एक इनिंग में 2 बार टाइमआउट

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक इनिंग के दौरान सिर्फ एक बार ही जहां ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाता है तो वहीं आईपीएल में एक इनिंग के दौरान 2 बार टाइम आउट लेने का नियम है, जिसमें ढाई मिनट तक का ब्रेक मिलता है और इस दौरान टीमें मुकाबले में अपनी आगे की रणनीति को तय करती हैं।(IPL 2025)

5- इम्पैक्ट प्लेयर नियम

आईपीएल 2023 के सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू किया गया था, जिसमें टीमों को उनकी प्लेइंग 11 में मुकाबले के बीच एक बदलाव करने की छूट मिली थी, जिसमें वह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। इस नियम के तहत कप्तान को टॉस के समय अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ 5 और खिलाड़ियों के नाम भी देने होते हैं जिनमें से किसी एक को वह इम्पैक्ट प्लेयर के जरिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे। अब तक आईसीसी ने इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं किया है।

आईपीएल 2025 में नए कप्तानों की बहार

इस सीजन में कम से कम सात टीमें नए कप्तान के साथ खेलेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में कप्तान होंगे, जबकि कुछ अस्थायी रूप से कुछ मैचों में टीम की कमान संभालेंगे।(IPL 2025)

नए कप्तानों की सूची

  1. रजत पाटीदार (आरसीबी) :- विराट कोहली की मौजूदगी के बावजूद पाटीदार को कप्तानी सौंपी गई।
  2. अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स) :- पहली बार पूरी तरह कप्तानी करेंगे।
  3. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) :- केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद अब नई टीम की कमान संभालेंगे।
  4. अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स) :- केकेआर की कप्तानी इस बार रहाणे के हाथों में होगी।
  5. रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) :- संजू सैमसन की चोट के कारण शुरुआती तीन मैचों में कप्तान होंगे।
  6. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) :- हार्दिक पांड्या पर बैन के कारण पहले मैच में कप्तानी करेंगे।
  7. ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स) :- आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी को कप्तानी का मौका मिला।

इसे भी पढ़े : अमेरिकी राजनीति में यहूदियों की तरह भारतीयों की तेजी से बढ़ती साझेदारी

आईपीएल 2025 में कोचिंग स्टाफ में बदलाव

इस सीजन में कई टीमों के सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव हुआ है:-

  1. रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने।
  2. हेमांग बदानी को दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
  3. केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर बने।
  4. राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच के रूप में लौटे।
  5. ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर बने, उन्होंने गौतम गंभीर की जगह ली।

आईपीएल 2025 में नए कप्तान और नए नियमों के साथ रोमांच दोगुना होने वाला है। क्या ये बदलाव टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बनाएंगे?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top