Railways Travel Insurance

Railways Insurance: 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख का इंश्‍योरेंस, रेलवे ने बढ़ाया यात्री सुरक्षा बीमा चार्ज!

भारत में यात्रा का लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला साधन है भारतीय रेल। लेकिन, रेलवे के कायदे-कानूनों और सुविधाओं से जुड़ी जानकारी अधिकतर यात्रियों को नहीं होती है। ऐसी ही एक सुविधा है रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस (Railways Travel Insurance), जिसमें मात्र 45 पैसे में आपको 10 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस कवर प्रदान किया जाता है।

45 पैसे में मिलेगा 10 लाख का इंश्‍योरेंस

भारतीय रेल में मिलने वाले इस बीमे की कीमत पहले मात्र 35 पैसे हुआ करती थी, जिसे रेलवे द्वारा बढ़ाकर अब 45 पैसे कर दिया गया है। इस बीमे (Railways Insurance) का फायदा बहुत कम रेल यात्री उठाते हैं। मात्र 45 पैसे में रेल दुर्घटना में मृत्यु होने या फिर शारीरिक रूप से दिव्यांग होने पर आपको 10 लाख तक का इंश्‍योरेंस मिलता है |

IRCTC Travel Insurance

उन यात्रियों को रेलवे ट्रैवल इंश्यारेंस (IRCTC’s insurance for rail travel) मिलता है जो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं। टिकट काउंटर से टिकट बुक करने पर रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं मिलता हैं | इसके साथ ही जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा नहीं मिलती है। यह बीमा ऑप्शनल है। यानी इसे लेना या न लेना यात्री पर निर्भर करता है।

IRCTC insurance Benefits

रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस (IRCTC Travel Insurance) के अंतर्गत रेल दुर्घटना होने पर यात्री को हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। दुर्घटना में यात्री को हुई हानि के अनुसार बीमा राशि प्रदान की जाती है। रेल एक्सीडेंट में यात्री की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये बीमा राशि के रूप में मिलते हैं।

IRCTC insurance Benefits

अगर दुर्घटना में रेलयात्री पूरी तरह दिव्यांग हो जाता है, तो कंपनी उसे 10 लाख रुपये (benefits of irctc travel insurance) देती है। वहीं, आंशिक तौर पर स्थायी दिव्यांगता होने पर 7.5 लाख रुपये और घायल होने पर 2 लाख रुपये अस्पताल खर्च के रूप में मिलते हैं। यह सब सुविधा एक टॉफी से भी कम खर्च पर आपको दी जाती है। इसलिए सभी आम जनता को इसका लाभ लेना चाहिए।

ये भी पढ़े: क्या देखा है कभी ऐसा रेल रूट जहां लगती है सब्जी मंडी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *