News Jungal Media

MP में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, NIA की जबलपुर में 13 जगहों पर छापेमारी से 3 गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक 26-27 मई को जबलपुर में 13 जगहों पर रातभर चली छापेमारी के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

News Jungal Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. एनआईए ने यहां एमपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के साथ मिलकर जबलपुर में 13 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की. रात भर चली इस कार्रवाई में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए के मुताबिक 26-27 मई को जबलपुर में 13 जगहों पर रातभर चली छापेमारी के बाद 3 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है. एजेंसी ने बताया कि ‘तलाशी के दौरान भारी मात्रा में धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी इन लोगों से जब्त किए गए.

पिछले साल से NIA को था आदिल पर संदेह
एजेंसी के मुताबिक, मोहम्मद आदिल खान पिछले साल अगस्त में उसके राडार पर आ चुका था. आदिल की कथित आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों की जांच के दौरान एनआईए ने 24 मई को उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था. उस पर तथा उसके सहयोगियों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ जमीनी ‘दावा’ कार्यक्रमों के माध्यम से आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार में शामिल होने का आरोप लगा है.

एजेंसी के मुताबिक, जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी अत्याधिक कट्टरपंथी थे और हिंसक जेहाद को अंजाम देने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. वे फंड इकट्ठा करने, आईएसआईएस प्रचार सामग्री का प्रसार करने, युवाओं का ब्रेनवॉश करने और भर्ती करने तथा आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार और गोला-बारूद खरीदने की कोशिश में लगे हुए थे.

Read also: मनीष सिसोदिया ने खुद कबूली सबूत मिटाने के लिए 2 मोबाइल नष्ट करने की बात – CBI

Exit mobile version