इजरायली लेखक और इतिहासकार युवल नूह हरारी ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग तीसरे विश्व युद्ध में बदलने की आशंका जताई

 विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, दार्शनिक और बेस्टसेलर किताब ‘सेपियंस: ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमनकाइंड’ के लेखक युवल नूह हरारी कहते हैं, कोरोना वायरस महामारी, यूक्रेन में जंग और अब इजरायल-हमास युद्ध के बाद दुनिया भर में काफी उथल-पुथल मची है. इस कारण इस जंग में कई दूसरे देशों के शामिल होने का खतरा है, जिससे ऐसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं, जो तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकती है

News jungal desk : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकती हैं । इजरायली लेखक और इतिहासकार युवल नूह हरारी ने यह आशंका जताई है. हरारी ने अंग्रेजी समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ बातचीत में आशंका जताई कि यह लड़ाई संभवतः एक व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष बन सकता है और यूक्रेन में जारी जंग के अलावा अन्य भू-राजनीतिक तनावों के कारण कई अन्य देशों में फैल सकता है.

। हरारी ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस महामारी, यूक्रेन में जंग और अब इजरायल-हमास युद्ध के बाद दुनिया भर में काफी उथल-पुथल है. इस कारण इस जंग में कई दूसरे देशों के शामिल होने का खतरा है, जिससे ऐसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं, जो वैश्विक युद्ध को जन्म दे सकती हैं.

इतिहासकार, दार्शनिक और बेस्टसेलर किताब ‘सेपियंस: ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमनकाइंड’ के लेखक हरारी कहते हैं, ‘सामान्य व्यवस्था ध्वस्त हो रही है और अराजकता उसकी जगह ले रही है. यह पिछले पांच से 10 वर्षों से हो रहा है. हम इसे अब ज्यादा से ज्यादा जगहों पर देख रहे हैं. (कोविड) महामारी इसका एक हिस्सा थी. यूक्रेन पर रूस का आक्रमण भी इसका एक हिस्सा है.’

दुनिया के सबसे प्रभावशाली बुद्धिजीवियों में शुमार हरारी कहते हैं, ‘इज़रायल और फिलिस्तीन में अभी जो हो रहा है, वह इसका एक हिस्सा है. अगर हम व्यवस्था का पुनर्निर्माण नहीं करते हैं, तो यह और भी बदतर हो जाएगी. यह पूरी दुनिया में फैल जाएगा. इससे तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है.’ इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस वक्त जिस तरह के हथियार और प्रौद्योगिकियां उपलब्ध हैं, उससे मानव जाति के विनाश का यह कारण बन सकती है.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लड़ाई आज 11वें दिन भी जारी है. इस बीच इजरायल सेना के खिलाफ ईरान समर्थित लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने भी मोर्चा खोल दिया है. इस लड़ाई में अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं. मृतकों में इजरायल के 1,400 से अधिक लोग शामिल हैं. वहीं इसके बाद गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर इजरायली सेना की बमबारी में 2,750 लोगों की मौत हो चुकी है ।

यह भी पढ़े : बीते सोमवार को गेंजेस क्लब में आयोजित हुआ प्रेस क्लब का संकल्प समारोह , विधानसभा अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दिलाया संकल्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top