Pathaan Box Office Collection Day 22: शाहरुख खान की फिल्म पठान की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही
न्यूज जंगल डेस्क :- शाहरुख खान Shahrukh Khan की फिल्म पठान की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही, हालांकि फिल्म पठान (film Pathan) की कमाई का ग्राफ थोड़ा धीरे जरूर हो गया है, लेकिन कलेक्शन का सिलसिला मानो थमने का नाम नहीं ले रहा, आपको बताते चलें की दीपिका पादुकोने (Deepika Padukone ) की फिल्म पठान (film Pathan) ने वर्ल्डवाइड 953 करोड़ की शानदार कमाई की है, कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म पठान (film Pathan) अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है,इतना ही नहीं, पठान (Pathan) YRF के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान (film Pathan) है ।
फिल्म पठान (film Pathan) ने मंगलवार को 5.60 करोड़ की नेट कमाई कर 498.85 करोड़ की नेट कलेक्शन किया, वहीं शुरूआती आंकड़ों की मानें तो शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म पठान (film Pathan) ने 22वें दिन 3.50-4.50 करोड़ की कमाई की और आखिरकार 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) की बड़े पर्दे पर वापसी ने न केवल बॉलीवुड, बल्कि कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा को भी वापस ट्रैक पर ला दिया है ।
बुधवार के कलेक्शंस के साथ, सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म पठान (film Pathan) की कुल कमाई लगभग 502.35-503.35 करोड़ रुपए के आसपास रही, यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म शहजादा केवल तीन दिनों में सिनेमाघरों (cinemas) में दस्तक देने वाली है, ऐसे में आने वाले दिनों फिल्म पठान (film Pathan) की कमाई में यकीनन फर्क देखने को मिलेगा
ये भी पढ़ें:-: यूपी बोर्ड परीक्षा आज से हुई शुरू ,परीक्षा केंद्र में सुबह से ही पहुंचे परीक्षार्थी।