Jagannath Ratna Bhandar : 4 दशक बाद आज खुला पुरी जगन्नाथ मंदिर का खजाना

Jagannath Ratna Bhandar : पुरी के जगन्नाथ मंदिर (jagannath puri temple) का रत्न भंडार अपराह्न 1.28 बजे फिर से खोला जाएगा | बता दें कि रत्न भंडार को 46 साल बाद खोला जा रहा है | रत्न भंडार का खोलने का उद्देश्य भूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की सूची बनाना है | रत्न भंडार आखिरी बार 1978 में खोला गया था |

Jagannath Ratna Bhandar

अधिकारियों ने कहा कि 12वीं सदी के इस मंदिर के रखरखाव का काम देखने वाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) इस अवसर का उपयोग मरम्मत कार्य के लिए करेगा |

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, ‘‘हम रत्न भंडार को फिर से खोलने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं | हम श्री जगन्नाथ मंदिर पुरी अधिनियम के अनुसार सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन करेंगे” |

पहले होगी भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना (Jagannath Ratna Bhandar Opening)

उड़ीसा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली विशेष समिति के सदस्य सौमेंद्र मुदुली ने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा गठित 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने 14 जुलाई को रत्न भंडार को फिर से खोलने (Ratna Bhandar key) की सिफारिश की है | पारंपरिक पोशाक के साथ हम सबसे पहले मंदिर के अंदर भगवान लोकनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे’’|

Jagannath Ratna Bhandar Opening

मुदुली ने कहा कि एहतियात के तौर पर पहले अधिकृत कर्मचारी और एक सपेरा रत्न भंडार में प्रवेश करेगा | भगवान बलभद्र के मुख्य सेवक हलधर दास महापात्र ने रत्न भंडार (ratna bhandar) के लंबे समय से बंद रहने का हवाला देते हुए मरम्मत के लिए राज्य सरकार द्वारा इसे फिर से खोलने की आवश्यकता पर बल दिया |

गिनती के बाद फिर से सील होंगे मूल्यवान सामान (Ratna Bhandar opening)

जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार (ratna bhandar of jagannath temple) के अंदर एक संरक्षक सांप होने की अफवाहों को स्पष्ट किया और कहा कि ऐसी कोई अड़चन नहीं है |

Ratna Bhandar opening

उन्होंने सरकार को संग्रहित मूल्यवान सामानों का वजन न कराने की राय दी, इसके बजाय वस्तुओं की गिनती करने और उन्हें फिर से सील करने का सुझाव दिया |

1978 की सूची में क्या-क्या मिला?(Ratna Bhandar Puri)

भंडार के आंतरिक और बाहरी कक्षों में रखे आभूषण (ratna bhandar reopening) और अन्य मूल्यवान वस्तुओं को लकड़ी के संदूकों में सुरक्षित कमरे में रखा जाएगा | इसके लिए छह संदूक मंदिर में आये हैं | इन संदूकों के अंदरूनी हिस्से में पीतल लगा हुआ है | बताया गया कि सरकार ने रत्न भंडार में मौजूद कीमती वस्तुओं की डिजिटल सूची तैयार करने का निर्णय लिया है |

Ratna Bhandar Puri

सूचि में वस्तुओं के वजन और निर्माण आदि का विवरण दिया जाएगा | इससे पहले 1978 में खजाने में रखे कीमती सामानों की सूचि बनाई गई थी | उस समय भीतरी भंडार में 367 सोने के गहने मिले | इनका वजन 4,360 भरी था | यहीं से 231 चांदी के सामान मिले | इनका वजन 14,828 भरी था |

read more : Amarnath Yatra 2024 : एक दिन के खलल के बाद  अमरनाथ यात्रा फिर शुरु हुयी, 22,600 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top