Jagran College Of Institute: जीडा, जहां सपने सच होते हैं- छात्रों को मिले डिप्लोमा और शानदार करियर !

Jagran College Of Institute: जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल एनीमेशन (जीडा )के बैच 2020-23 एवं 2021-24 के विद्यार्थियों को शनिवार को आयोजित सर्टिफिकेट अवार्ड सेरेमनी में डिप्लोमा प्रदान किए गए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कानपुर, दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, नोएडा समेत देश के विभिन्न शहरों में नौकरियां प्राप्त हुई हैं | जीडा के विद्यार्थियों ने 3D इंटीरीयर डिजाइनर, 3D गेम आर्टिस्ट ग्राफिक डिजाइनर, फ्री वीडियो एडिटर, कंटेंट क्रिएटर, आदि के रूप में अच्छे पैकेज पर नौकरियां प्राप्त की है

जीडा की जर्नी 2010 से शुरू हुई और अभी तक हजारों विद्यार्थी यहां से पढ़ कर नौकरी के लिए देश नहीं बल्कि विदेशों में भी जीडा व देश का नाम रोशन कर रहे हैं | जीडा के ऐसे बहुत से विद्यार्थी भी हैं जो नौकरी करने के बाद अपने स्टार्टअप के माध्यम से अच्छा काम करते हुए एनीमेशन एवं डिजाइन के फील्ड में रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं

पलक ओबराय जो गुरुग्राम की एक कंपनी में कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत है, ने कहा जीडा में मैंने एक अद्भुद अनुभव प्राप्त किया | जानकार फैकल्टी और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने सीखने को आकर्षक और प्रभावशाली बना दिया | मैंने यहां मूल्यवान कौशल और कनेक्शन हासिल किया, जो वास्तव में मुझे मेरे करियर के लिए तैयार कर चुके है

वहीं खुशी माहेश्वरी जो कानपुर की एक प्रतिष्ठित कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर के रूप में कार्यरत हैं , ने कहा मैंने जिला में प्रवेश किया और मेरे लिए यह सही नहीं रहता क्योंकि मुझे एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और अपने कौशल को विकसित करने का मौका मिला, अनुभवी संकाय और समग्र वातावरण में मेरे भविष्य को आकार देने में मदद की मैंने न सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया बल्कि सह पाठयक्रम गतिविधियों में भी भाग लिया जो मेरे समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण थे इस कॉलेज ने मेरे करियर को सही दिशा में मोड़ने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मेरी मदद करी

मुख्य अतिथि एवं ब्रिजकिशोरी मेमोरियल दुबे, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने एनिमेशन गेमिंग विजुअल इफेक्ट फिल्म निर्माण आदि के क्षेत्र रोजगार में संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए डिप्लोमा प्रदान किया इस मौके पर संस्थान के सीईओ डॉक्टर जे. एन. गुप्ता जीडा के निदेशक अमरदीप सिंह जागरण कॉलेज प्रधानाचार्य की डॉक्टर अस्दुमिता दुबे जिम के निदेशक डॉक्टर दिव्या चौधरी जेआईआईएमसी के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र पांडे और जीडा की फैकेल्टी सदस्य शेफाली दीक्षित, शिवम शुक्ला, आशीष पांडे, मोनिका खंडूजा, आयुष्मान श्रीवास्तव, शिव शंकर मौजूद रहे

Read also:  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक ने छोड़ा शो, निर्माताओं पर लगाया शोषण का आरोप….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *