Site icon News Jungal Media

जावेद मियांदाद ने फिर उगला जहर; बोले- वर्ल्ड कप से हमें फर्क नहीं पड़ता, अब भारत की बारी है..

जावेद मियांदाद का कहना है कि वह नहीं चाहते कि पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा करे. उनका कहना है कि भारत का दौरा नहीं करने से उनकी टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है.

News Jungal Desk: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. मियांदाद का कहना है कि आगामी वनडे विश्व कप (2023 ODI World Cup) में पाकिस्तान की टीम यदि भारत  का दौरा नहीं करती है तो, इससे उसका कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है. मियांदाद ने आगे कहा कि वे नहीं चाहते कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में खेलने के लिए भारत जाए. उनका कहना है कि अब भारत की बारी है पाकिस्तान में आने की. पूर्व पाकिस्तानी कोच का कहना है कि उनकी टीम को तब तक भारत का दौरा नहीं करना चाहिए जब तक बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए सहमत नहीं हो जाए.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से तैयार वनडे वर्ल्ड कप के मसौदा कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में 15 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से भिड़ना है. 66 वर्षीय मियांदाद का मानना है कि अब भारत की बारी है कि वह पाकिस्तान का दौरा करे. मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान 2012 और यहां तक कि 2016 में भारत गया और अब भारतीयों की बारी है कि वे यहां आए. अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता, यहां तक कि विश्व कप भी नहीं. हम हमेशा उनके (भारत के) साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन वे कभी इसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देते.’

‘इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता ’
भारत ने पिछली बार 50 ओवर के एशिया कप के लिए 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते निलंबित हैं. बकौल मियांदाद ने कहा, ‘पाकिस्तान का क्रिकेट बड़ा है… हम अब भी स्तरीय खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ता है. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि कोई भी अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता इसलिए यह बेहतर है कि एक-दूसरे के साथ सहयोग करके रहें. मैं हमेशा से कहता आया हूं कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर कर सकता है.’

Read also: सरकार दे रही है सस्ते दामों पर सोना, केवल इतने दिन तक मिलेगा मौका

Exit mobile version