जवान’ ने एक बार फिर दी ‘गदर 2’ को करारी मात, संडे को नोटों की बरसात,39वें दिन रच दिया इतिहास

News jungal Bollywood desk :– बॉलीवुड के किंग खान की जवान को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके हैं, जवान (Jawan) ऐसे में अपना बेस्ट दे रही है ये फिल्म अपनी ओपनिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है 15 अक्टूबर 39वें दिन भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है .

हर दिन कलेक्शन बेहतरीन किए जा रही है इसी के साथ ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और सिनेमाघरों में इसका क्रेज साफ देखा जा सकता है अब एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने जो रविवार को कलेक्बॉशन किया है उसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आ गए है फिल्म का हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा फिल्म ने इस वीकेंड को भी महावीकेंड बना दिया है।

39वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है इसी के साथ जवान ने gadar 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है अपने 39वें दिन गदर 2 ने केवल 5 लाख का कारोबार किया था। जवान ने इतिहास रचने वाला काम किया है। वहीं, जवान की कुल कमाई 635.84 करोड़ हो गई है। रविवार, 15 october 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.64% थी।

वर्ल्डवाइड (Worldwide Collection) में जवान जल्द ही 1200 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है। जवान में

यह भी पढ़े :‘Animal’ में नरभक्षक का रोल कर रहे हैं Bobby Deol, टीजर में खुद को देखकर सहम गये थे एक्टर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top