रिलीज हुआ जवान का पहला गाना जिंदा बंदा, हजारों डांसर्स संग थिरकते SRK

Jawaan Song Zinda Banda: SRK की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज हो गया है, जो बेहद कमाल का है।

News Jungal Desk:– SRK की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, फिल्म को लेकर बज भी बना हुआ है। इस बीच अब फिल्म का गाना Zinda Banda’ रिलीज हो गया है।

फिल्म के गाने जिंदा बंदा में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बेहद शानदार लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, रिलीज होते ही ये गाने social media पर धमाल मचा रहा है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने गाने की Twitter पर दी थी गाने के रिलीज की जानकारी

बता दें कि गाने के रिलीज की जानकारी किंग खान ने खुद ट्विटर (Twitter) पर दी थी। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था कि “द साउंड ऑफ जवान! गाना आज दोपहर 12:50 बजे आएगा! गाना तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, जिनका नाम वंधा एडम और धुम्मे धुलिपेला होगा।” वहीं, फैंस को गाने का फिल्म का गाना बहुत पसंद आ रहा है। वहीं, रिलीज के साथ ही ये गाना अब खूब वायर भी हो रहा है।

ग्रैंड डांस नंबर है ‘ज़िंदा बंदा’ 

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘Zinda Banda’ एक ग्रैंड डांस नंबर है। ‘ज़िंदा बंदा’ को चेन्नई में ग्रैंड लेवल पर पांच दिनों में शूट किया गया है। साथ ही इस गाने में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई जैसे कुछ और भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने का बजट 15 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है।

Read also:Jawan: लीक हुआ SRK का डबल रोल, निभाएंगे ये 2 किरदार, सोशल मीडिया पर वायरल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top