जवान का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज, Nayantara के साथ रोमांस करते दिखे SRK….

Jawan song Chaleya: SRK की आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का नया गाना ‘चलेया’ रिलीज हो गया है।

News jungal desk:– आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का दूसरा गाना सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। SRK की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ये दूसरा गाना है। हिन्दी के साथ-साथ गाने का तेलुगू और तमिल वर्जन भी रिलीज हुआ है। गाना शाहरुख और नयनतारा पर फिल्माया गया है। ‘चलेया’ को शिल्पा राव और अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे कुमार ने लिखा है।

इस गाने के वीडियो में SRK और नयनतारा की केमिस्ट्री खूब जम रही है।

शाहरुख खान की फिल्म Jawan 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। SRK के साथ इस फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा और Deepika Padukone भी नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं।

Read also:सीमा हैदर ने अचानक ठुकराया बॉलीबुड फिल्मों का ऑफर , नही करेगी फिल्मों में काम, जानें वजह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top