झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था. इसके बाद झांसी के आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बदलाव का विरोध किए जाने के बाद स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन कर दिया गया था ।
News jungal desk : उत्तर प्रदेश में झांसी के निवासियों की एक लंबी मांग आखिरकार रेलवे ने पूरी कर दिया है । झांसी के रेलवे स्टेशन जिसका नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तो कर दिया गया था । लेकिन रेलवे के कोड में लंबे समय तक स्टेशन का नाम VGLB ही लिखा हुआ था । और अब इस कोड को बदलकर VGLJ कर दिया गया है । वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का कोड जल्द ही VGLJ हो जाएगा. । और झांसी वासी लंबे समय से स्टेशन कोड बदलने की मांग उठा रहे थे ।
दरअसल कुछ समय पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था । इसके बाद झांसी के आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बदलाव का विरोध किए जाने के बाद स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन कर दिया गया था । लेकिन रेलवे की आधिकारिक सूची और टिकट्स पर स्टेशन का कोड VGLB ही लिखा रहता था । और कई लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई कि जब स्टेशन का नाम बदला जा चुका है तो कोर्ट परिवर्तित क्यों नहीं किया जा रहा है । इस मांग को पूरा करते हुए अब जाकर भारतीय रेलवे ने स्टेशन कोड बदल दिया है । और स्टेशन कोड VGLJ कर दिया गया है ।
लोगों की भावानाओं का रखा ध्यान
भारतीय रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का कोड VGLB के स्थान पर VGLJ होगा. शीघ्र ही सिस्टम में अपडेट होने के पश्चात स्टेशन का नया कोड उपयोग में लाया जाएगा. झांसी के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है ।
Read also : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के जल्द आ सकते हैं नतीजे, कॉपियों की जांच हुई पूरी