News Jungal Media

Jimmy Carter Demise: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन !

Jimmy Carter Demise: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति कार्टर का जन्म एक अक्तूबर 1924 में जॉर्जिया में हुआ था। कार्टर के पिता किसान थे। जिमी कार्टर 1976 से 1980 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले कार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में कार्यरत रहे, जॉर्जिया में सीनेटर रहे और जॉर्जिया के गवर्नर भी रहे।

Jimmy Carter Demise

संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर (Jimmy Carter Passed away) का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कार्टर सेंटर संगठन ने रविवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्टर अपने अंतिम क्षणों में जॉर्जिया के प्लेन्स में अपने घर पर थे। अमेरिकी इतिहास में कार्टर में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले पहले राष्ट्रपति थे। उनकी विरासत मानवाधिकार और मानवता की सेवा से भरी हुई है। लेकिन जब वह राष्ट्रपति थे तो उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिमी कार्टर मेलानोमा नामक स्किन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे।

अमेरिका के  39वें राष्ट्रपति रहे थे जिमी कार्टर (Jimmy Carter Death) 


कार्टर का जन्म 1 अक्तूबर 1924 में जॉर्जिया में हुआ था। कार्टर के पिता किसान थे।  कार्टर अमेरिका के राष्ट्रपति 1976 से 1980 तक रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले कार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में रह चुके है, वे जॉर्जिया में सेनेटर रहे और जॉर्जिया के गवर्नर भी रहे। कार्टर राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद मानव अधिकार संस्थाओं एवं परोपकारी संस्थाओं के साथ जुड़े रहे।

इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी निभाई भूमिका (A look at Jimmy Carter’s life, legacy)

राष्ट्रपति का पद छोड़ने के एक साल बाद उन्होंने ‘कार्टर सेंटर’ नाम के एक चैरिटी की स्थापना की थी। कार्टर सेंटर चैरिटी ने चुनावों में पारदर्शिता लाने, मानवाधिकारों  का समर्थन करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजूबत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जिमी कार्टर की चैरिटी ने दुनियाभर में गिमी कृमि (एक प्रकार परजीवी कीड़ा) को खत्म करने में मदद की है। इसके अलावा, कार्टर 90 साल की उम्र में ‘हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी’ नाम के संगठन के साथ जुड़े रहे, जो लोगों के लिए घर बनाने का काम करता है।

नोबेल पुरस्कार से हुए सम्मानित

कार्टर को साल 2002 में शांति वार्ताओं, मानवाधिकारों के लिए अभियान चलाने और समाज कल्याण के लिए काम करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्टर ने मानव अधिकार सम्बंधित अनेक परोपकारी संस्थाओं के साथ काम किया है। 1982 में कार्टर ने अटलांटा, जॉर्जिया स्थित एमरी विश्वविद्यालय में कार्टर प्रेसिडेंशियल सेंटर की स्थापना की जो लोकतंत्र और मानव अधिकार सम्बंधित कार्य करता है।

ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता

जिमी कार्टर अमेरिका में  शांति और मानवीय कार्यों के लिए बहुत प्रयास किए। साथ ही 1978 में उन्होंने ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता की। इससे जिससे मध्य पूर्व में शांति की एक रूपरेखा तैयार हुई। उनके इस योगदान के कारण ही उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बाइडन-ट्रंप ने ऐसे दी श्रद्धांजलि (Trump on jimmy carter death)

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को एक बयान में कार्टर को श्रद्धांजलि (Jimmy Carter Demise) दी। उन्होंने अपने बयान में कार्टर को “प्रिय मित्र” और “असाधारण नेता” के रूप में याद किया। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकियों पर पूर्व राष्ट्रपति की “कृतज्ञता का ऋण” है। बता दें कि राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

read more : Shyam Benegal Death: नहीं रहे हिंदी सनेमा के मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल !

Exit mobile version