Site icon News Jungal Media

विटामिन से भरपूर है जोजोबा तेल,त्वचा को रखें बहुत सारे विकारों से दूर

त्वचा के साथ शरीर के लिए भी ये तेल काफी फायदेमंद होता है.त्वचा से जुड़े हर तरीके के विकार को दूर करने के लिए जोजोबा तेल अच्छा माना जाता है .

News Jungal Desk Kanpur : जोजोबा jojoba का पौधे की खेती की जाती है और वो भी तेल निकालने के लिए. जोजोबा का तेल हमारे त्वचा के साथ-साथ बालों को भी मजबूत बनाए रखने में काम करता है. जोजोबा के बीजों में 25 प्रतिशत तेल होता है.

त्वचा के साथ शरीर के लिए भी ये तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. त्वचा से जुड़े हर तरीके के विकार को दूर करने के लिए जोजोबा तेल कारगर साबित होता है. पलकों को घना बनाना हो या फिर होठों पर भी लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. जोजोबा तेल को सौंदर्य का खजाना कहा जाता है.

जोजोबा तेल में विटामिन ई,विटामिन बी और कॉपर से लेकर कई तरीके के पोषक तत्व होते है .अगर आपके चेहरे पर मुंहासे बहुत ज्यादा हो तो जोजोबा तेल एक शानदार विकल्प है. क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी पाए जाते है. जो त्वचा की लालिमा, एक्जिमा, एडिमा जैसी बीमारियों को दूर रखते है.

यह भी पढ़े : स्कूली बच्चों को CM Yogi की बड़ी सौगात,स्कूली बच्चों के खाते में आयेगी धनराशि

Exit mobile version