Site icon News Jungal Media

अजित पवार को झटका, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है। इस फैसले को अजित पवार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

News Jungal Desk: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी संगठन में दो बड़े बदलाव किए हैं। पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। 

अजित पवार को झटका

शरद पवार के इस फैसले को अजित पवार के लिए झटका माना जा रहा है। हालांकि, अजित पवार की मौजूदगी में ही यह घोषणा की गई है। शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।

शरद पवार ने की थी इस्तीफे की पेशकश

पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने भी इसका जोरदार विरोध किया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया था।

Read also: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ की बेईमानी? पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

Exit mobile version