Site icon News Jungal Media

‘न्यायिक सक्रियता से आ सकता अहम बदलाव’-डीजी कॉलेज में प्रस्तुत किया गया शोध पत्र…

News jungal desk: कानपुर। देश में जो आमजन से जुड़े अहम मुद्दे हैं, उनमें रोजगार, भुखमरी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि अन्य शामिल हैं। इन सभी मुद्दों में न्यायिक सक्रियता की भूमिका अहम है। अगर न्यायिक सक्रियता का पालन सकारात्मक तरीके से होगा, तो निश्चित तौर पर देश की तस्वीर बदल सकती है। जो लोग भूखे रह जाते हैं, उन्हें भोजन मिल सकता है, जो शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, उन्हें स्कूलों में दाखिला मिल सकता है।
उक्त बातें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर की रिसर्च स्कॉलर पूजा शुक्ला ने कहीं। वह सिविल लाइंस स्थित डीजी गर्ल्स कॉलेज में प्री-पीएचडी सब्मिशन को लेकर शोष पर प्रस्तुति दी। इसके साथ ही उन्होंने ज्यूडिशियल एक्टिविज्म (न्यायिक सक्रियता एवं नागरिक स्वतंत्रताएं-न्यायिक दृष्टिकोंण का एक अध्ययन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विश्विद्यालय के राजनीति शास्त्र विषय के समन्वयक डीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर आरके त्रिपाठी ने प्रेजेंटेशन को सराहा। विशिष्ठ अतिथि डीएवी कॉलेज की प्रोफेसर दीपशिखा चतुर्वेदी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र की प्रोफेसर पप्पी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी जी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.अर्चना वर्मा, प्रो.मुकुलिका हितकारी, प्रो.सुनीता आर्या, डा.अल्का सिंह, प्रो.वंदना निगम, प्रो.सुचेता शुक्ला, डॉ कृष्णनेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Read also: पहचान जताने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने लिया इंग्लैंड का सहारा , परिचय बैठकों के बीच रमेश अवस्थी ने पांच लाख वोटों से जितने का लिया संकल्प…

Exit mobile version