Site icon News Jungal Media

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

हड़ताल होने से जहां एक तरफ मरीज और उनके तीमारदारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल के डॉक्टर में भी सुरक्षा को लेकर रोष है

News Jungal Desk : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल कर दी है। और मेडिकल की सभी सेवाएं ठप हो गई हैं । और साथ ही मेडिकल की इमरजेंसी भी बंद है जिसकी वजह से मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हज़ारो मरीज आते हैं । और डॉक्टर्स की हड़ताल होने की वजह से मेडिकल परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और मरीजों के तीमारदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भरती मरीज के तीमरदार द्वारा जूनियर डॉक्टर से की गई अभद्रता के बाद मेडिकल के डॉक्टर्स ने देर रात जैन मेडिकल में स्ट्राइक कर दिया है । मेडिकल के डॉक्टर्स द्वारा की गई हड़ताल के बाद मरीज़ इलाज के लिए परेशान होते दिख रहे हैं । और हड़ताल में शामिल कार्तिक नाम के डॉक्टर का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हमारी सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी । और जब तक उनकी डिमांड्स पूरी नहीं होती तब तक वह किसी भी कीमत पर काम पर वापस नहीं लौटेंगे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे ।

विरोध में ठप कर दी इमरजेंसी सेवा

हड़ताल होने से जहां एक तरफ मरीज और उनके तीमारदारों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल के डॉक्टर में भी सुरक्षा को लेकर रोष है। और इमरजेंसी सहित तमाम सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भी वापस किया जा रहा है. मेडिकल में इलाज कराने आए बृजेश कुमार नामक मरीज बताते हैं कि हमको पेट दर्द की परेशानी थी जिसको लेकर वह अपनी बीमारी का इलाज कराने यहां मेडिकल आए थे. बुधवार शाम जेएन मेडिकल में भर्ती हुए थे. देर रात सभी डॉक्टर यहां से चले गए हैं और मरीजों को भी बाहर निकाल दिया. जिससे हम सभी मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है ।

Read also : अब घर बैठे जेल में बंद कैदी से कर सकेंगे मुलाकात, जल्द ई-व्यवस्था होगी लागू

Exit mobile version