Site icon News Jungal Media

Kumbh Mela 2025: कब और कहाँ हो रहा है कुम्भ मेला का आयोजन, जानें कुम्भ मेला से जुड़ी सारी जानकारी !

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Date

Kumbh Mela 2025: 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस वर्ष महाकुंभ कब से शुरू हो रहा है और कहां कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है।

महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, जिसका आयोजन प्रति 12 वर्षों के दौरान किया जाता है।

यह उत्सव भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित होता है। महाकुंभ का आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है।

करोड़ों श्रद्धालु कुंभ मेला पर्व के दौरान पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि इस पवित्र स्नान से मनुष्य के पापों का क्षय होता है और वह मोक्ष की ओर अग्रसर (mahakumbh importance) होते हैं। 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि इस वर्ष महाकुंभ कब से शुरू हो रहा है और कहां कुंभ मेले का आयोजन किया जाना है।

Maha kumbh 2025

महाकुंभ 2025 की मेजबानी उत्तर प्रदेश करने को तैयार है। संगम नगरी प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। वैसे तो हर साल प्रयागराज में माघ मेला लगता है, लेकिन अर्ध कुंभ और महाकुंभ मेला विशेष धार्मिक महत्व रखता है।

इसके पहले साल 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा था। साल 2019 में प्रयागराज में भव्य अर्धकुंभ का आयोजन हुआ था। एक बार फिर सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयार है।

Read More : Sapne me Hanuman Ji Dekhna: सपने में हनुमान जी को देखना !

कब से शुरू हो रहा है महाकुंभ (Prayagraj Kumbh Mela 2025 Date)

हिंदू तिथि के अनुसार, हर 12 साल में पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ की शुरुआत होती है और महाशिवरात्रि पर खत्म होता है। कुंभ की भव्यता और मान्यता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

इस वर्ष 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ शुरू (Mahakumbh 2025 kab lag raha hai) होगा , जिसका समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ का मेला 45 दिन तक रहता है।

महाकुंभ 2025 में शाही स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां (Mahakumbh 2025 Shahi Snan Date)

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा स्नान

14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति

29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या

3 फरवरी 2025- बसंत पंचमी

12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा

26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि (Kumbh Mela 2025 Shahi Snan dates)

Read More : 5 Mukhi Rudraksha :क्या है पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने की सही विधि और समय ?

महाकुंभ में शामिल होने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

महाकुंभ में पूरे देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। यहां तक कि विदेशों में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए भारत आते हैं।

ऐसे में कुंभ मेले में काफी भीड़ होती है और होटल, धर्मशाला और टेंट सुविधा की बुकिंग पहले से हो जाती है। इसलिए अगर आप महाकुंभ का हिस्सा लेना चाहते हैं तो पहले से ही होटल में बुकिंग करा लें।

ट्रेन या फ्लाइट का टिकट भी पहले से ही बुक कर लें ताकि आपका रिजर्वेशन कन्फर्म रहे। हालांकि भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब आप 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। इसलिए पहले से टिकट करा लें।

महाकुंभ में शामिल होने से पहले प्रयागराज जाने और वहां ठहरने समेत सभी जरूरी जानकारी पहले से एकत्र कर लें ताकि वहां पहुंचकर किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

Read More : Ekadashi Vrat Niyam: जाने क्यों एकादशी के दिन चावल नहीं खाया जाता है !

Exit mobile version