India vs Australia 1st test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया को पहली पारी में 223 रन की विशाल बढ़त मिली थी. पहली पारी में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने अपना पंजा खोला. तीसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 10 और भारत के 4 विकेट शामिल थे. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.
News Jungal Cricket desk: भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज की है. मेहमान कंगारू टीम ने तीसरे दिन ही भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए. भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम को पारी और 132 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में 177 रन पर ढेर होने वाली कंगारू टीम दूसरी पारी में महज 91 रन ही बना सकी. भारत की ओर से आर अश्विन और जडेजा ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद 223 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. नतीजतन टीम को तीसरे दिन ही शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा. जिस पिच को लेकर हो हल्ला मच रहा था उसी विकेट पर रोहित, जडेजा और अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.
आर अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट किए अपने नाम
आर अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए जबकि मार्नस लैबुशेन ने 17 रनों का योगदान दिया. कंगारू टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कंगारुओं ने दूसरी पारी में आसानी से हथियार डाल दिए.
तीसरे दिन गिरे 14 विकेट
नागपुर टेस्ट मैच में तीसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे. भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने 84 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा 70 रन बनाकर आउट हुए थे. मोहम्मद शमी ने भी ताबड़तोड़ 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट चटकाए जबकि भारत ने 4 विकेट गंवाए. हिटमैन रोहित शर्मा ने पहली पारी में 120 रन बनाए थे. इस जीत से भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की ओर कदम मजबूती से बढ़ा दिए हैं.
Read also: UPGIS 2023: गंगा को साफ करने के लिए सामने आया डेनमार्क, वाराणसी में बनाएगा स्मार्ट लैब