Exclusive: जरीबचौकी अंडरपास की प्रोजेक्ट रिपोर्ट 80 प्रतिशत तैयार, गुरुग्राम की एजेंसी बना रही DPR, पढ़ें अपडेट
जरीबचौकी अंडरपास का डीपीआर बना रही दिल्ली की एजेंसी अभी तक अपने काम में लापरवाही कर रही थी। इसलिए अब यह काम गुरुग्राम की एजेंसी से कराया जा रहा है। जिसके बाद उसने करीब 80 फीसदी कार्य कर लिया है। हफ्ते-10 दिन में डीपीआर मिल जाएगी। इसे तत्काल शासन को भेजा जाएगा।
कानपुर में जीटी रोड किनारे आईआईटी से अनवरगंज तक बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के आड़े आ रहे जरीबचौकी क्रासिंग पर बनने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो सकता है। गुरुग्राम की कंसल्टेंट एजेंसी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) करीब 80 प्रतिशत तैयार कर लिया है। 10 दिन में रिपोर्ट पूरी तैयार हो जाएगी, इसके बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।ebhrbb
मां हमारा क्या कसूर था: बेरहम माँ की हरकत से सहमा सोनू, बुआ ने बताया बच्चों का दर्द, माँ पर उठे कई सवाल….
तीन बच्चों की मौत व सलामत बचे सोनू को देख उनकी बुआ के आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। रोते हुए प्रियंका को ही कोसे जा रहीं थीं। कह रही थी कि प्रियंका की हरकत को बच्चों की परवरिश की खातिर नजरअंदाज किया, लेकिन इतनी बड़ा कदम उठा लिया।
मां हमारा क्या कसूर था। पहले जन्म दिया और अब जान ले रही हो। मरते हुए तीनों बच्चों के दिल से यही चीख निकली होगी। बताया जा रहा है की पति अवनीश की मौत के बाद प्रियंका अपने चचेरे देवर आशीष के साथ दो माह से औरैया में रह रही थी। घटनास्थल पर मौजूद प्रियंका की चाची गीता ने बताया कि गुरुवार सुबह वह चाय बना रहीं थीं। तभी प्रियंका का फोन आया। वह बोली कि अब मैं जान दे दूंगी। आशीष भी शराब पीकर विवाद करता है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है की इसी से परेशान होकर उसने यह बड़ा कदम उआथाया हालाकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है इसपर अभी भी लगातार जांच की जा रही है
प्यार का खौफनाक अंत: बचपन का प्यार, साथ में दी जान, कमर में गमचा बांधकर ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल…
प्रेम प्रसंग में जब परिजन बाधा बने तो प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गमछे से बांध कर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी जिससे दोनों की मौत हो गई। सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद अब आगे की कार्यवाही की जा रही है
उरई में कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरदौली गांव निवासी मनीष और कैलिया थाना क्षेत्र के हिगुंटा व हाल पता निवासी सुशील नगर की दीक्षा एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे। इसकी भनक मनीष के परिजनों को लग गई थी। इसका उन्होंने विरोध भी किया था। बुधवार सुबह जब मनीष घर से निकला तो परिजनों ने पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। दीक्षा भी सुबह बिना कुछ बताए परिजनों के निकल गई। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने की ठानी और एक दूसरे के कमर में गमछा बांधकर ट्रेन की आगे कूदकर अपनी जान दे दी|
Weather Update: हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस, हवा का रुख बदलने से ठिठक गया मौसम…
माहौल में नमी की मात्रा बढ़कर 80 फीसदी हुई। मौसम विभाग की मानें तो बादलों की आवाजाही बढ़ी है। स्थानीय स्तर पर बारिश के आसार हैं।
हवाओं का रुख बदलने से मानसून ठिठक गया है। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की दिशा बदलने से मानसून दो-तीन दिन देर से कानपुर परिक्षेत्र पहुंचेगा। बुंदेलखंड और पूर्वांचल में मानसून की गति धीमी पड़ गई। लेकिन माहौल में नमी बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है। इससे उमस भरी गर्मी हो रही है।
खास खबर: कार्डियोलॉजी में बनेगी 160 बेड की कार्डियक इमरजेंसी, प्रबंधन को 10 करोड़ की पहली किस्त मिली
नए कार्डियोलॉजी ब्लॉक हॉस्पिटल की पांच मंजिल होंगी। दो मंजिलों में प्राइवेट वार्ड होंगे। इसकी एक मंजिल पर सर्जिकल आईसीयू होगा। इसके अलावा दो मंजिलों में जनरल वार्ड होंगे।
कानपुर में एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हृदय रोगियों के लिए और सुविधाएं बढ़ेंगी। इंस्टीट्यूट में 160 बेड की नई कार्डियक इमरजेंसी बनेगी। इससे इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ जाएगी। अभी इमरजेंसी और सीसीयू मिलाकर सिर्फ 30 बेड हैं। शासन ने कार्डियक इमरजेंसी के लिए 10 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही दो सौ बेड के नए कार्डियोलॉजी ब्लॉक हॉस्पिटल को भी मंजूरी मिल गई और इसे कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है।