UP Cheapest City

UP Cheapest City: मिलता है जहाँ सस्ता और स्वाद से भरपूर खाना मात्र 20 रुपये में!

UP Cheapest City: आज पर्यटन दिवस के मौके पर हम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ऐसे शहर की बात करेंगे जहाँ आप लाजवाब स्वादिष्ट खाना बहुत ही सस्ते दामो पर खा सकते है | यह शहर दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में से एक है |

cheapest city in uttar pradesh

आज के दिन को दुनियाभर में विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) के तौर पर मनाया जाता है | आज इस मौके पर चलिए बात करते है उत्तर प्रदेश के सबसे सस्ते शहर (cheapest city in uttar pradesh) की जिसका नाम है कानपुर |

leather capital of india

कानपुर (kanpur) और यहाँ के लोगों को जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है, असल जिंदगी में भी कानपुर के लोग उतने ही भौकाली हैं | कानपुर सिर्फ भौकाल ही नहीं खुशमिजाजी में भी दुनियाभर के खुशहाल चुनिंदा शहरों में शामिल है | कानपुर (leather capital of india) ने खुशमिजाजी के मामले में अपना भौकाल दिखाते हुए लंदन और पेरिस जैसे शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है |

Kanpur: The Most happiest city in the India 

happiest city in the India

साल 2023 में iVisa वेबसाइट ने दुनिया के 40 सबसे खुशहाल शहरों की एक लिस्ट पब्लिश की थी | इस लिस्ट (Happiest City in the world) में कानपुर भी शामिल था | कानपुर के लोगों को मस्त-मौलाना, खुश मिजाजी, यारबाजी और फक्कड़पन के लिए हमेशा से जाना जाता है | यह देश का इकलौता शहर है जिसे इस प्रख्यात सूची में शामिल किया गया है |

सस्ता शहर भी है कानपुर

इस लिस्ट के टॉप पाँच शहरों में लिस्बन, बार्सिलोना, एथेंस, रोम और सिडनी शामिल हैं | द हैप्पिएस्ट सिटी इंडेक्स में कानपुर (industrial capital of up) को 11वें नंबर पर रखा गया है | इस इंडेक्स के विभिन्न फैक्टर्स में फ्रेंडलिएस्ट पीपल का फैक्टर भी शामिल है जिसमें कानपुर 9वें नंबर पर आता है |

industrial capital of up

इस लिस्ट में शामिल शहरों को दुनिया के सबसे खुशहाल (world top happiest cities) बनाने वाली बात यह है कि यहाँ का माहौल यहाँ रहने वाले ही नहीं, बल्कि पर्यटकों का भी दिल जीत लेता है | कानपुर में जीवन प्रत्याशा 70.42 वर्ष है और जीवनयापन की लागत 311.38 रुपए हैं | हैरानी की बात यह है कि कानपुर सूची में शामिल सभी 40 सबसे खुशहाल शहरों में सबसे सस्ता है |

कानपुर

कानपुर में रहने और खाने का खर्च भी काफी सस्ता है | यहाँ खाने की प्लेट कहीं हजार रुपये की है तो कहीं 20 रुपये की भी | यहाँ कोई भी भूखा नहीं सो सकता है | कानपुर के लोग (people of kanpur) भंडारा कराने में भी काफी आगे है | कानपुर की खासियत यह है कि जो भी यहाँ आता है, वह यहीं का होकर रह जाता है।

ये भी पढ़े: Deepak Kumar Meena: राजस्थान से दिल्ली आकर UPSC की तैयारी कर रहे दीपक कुमार मीणा का संदिग्ध हालात में शव मिला !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *