कानपुर : चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बारादेवी मंदिर में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब


News Jungal kanpur Desk : देशभर में चैत्र नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है। ऐसे में आज सुबह से ही बरादेवी माता के मंदिरों में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचकर माता के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। वही कानपुर के सुप्रसिद्ध बारा देवी मंदिर में भी आज सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर प्रशासन की तरफ से महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग द्वार खोले गए है।वहीं सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर लगाए गए और पूरे मंदिर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि कानपुर शहर के बारा देवी मंदिर का इतिहास 600 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है। जहां सैकड़ो वर्षों से भक्त माता के दर्शन प्राप्त करते हैं वहीं भक्तों की ऐसी आस्था है कि बारा देवी माता की यदि सच्चे मन से पूजा और आराधना की जाए तो मनवांछित फल प्राप्त होता है। लोगों का कहना है की मंदिर में माता साक्षात विराजमान है और भक्तों के संकट हर रही है

यह भी पढे : कानपुर: बर्रा दो स्थित केवी टू कॉलोनी में सीवर का पानी भरने से गंभीर बीमारियां फैल रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *