News Jungal Media

Kanpur: शॉर्ट सर्किट से धागा फैक्टरी में लगी भीषण आग, मुश्किल से पाया गया काबू

कानपुर के जाजमऊ में आज यानी बुधवार सुबह धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

News Jungal Desk: कानपुर के जाजमऊ में आज यानी बुधवार सुबह एक धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चमनगंज निवासी मोहम्मद वासिम की जाजमऊ के वाजिदपुर में एक धागा फैक्टरी है। बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्टरी में आग लग गई। इसके थोड़ी देर बाद आग की लपटें निकलने लगीं तो इलाके में चारों ओर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को फौरन सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्टरी में आग लगी थी। घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Read also: पीएम मोदी के तोहफे से खुश हुए शशि थरूर, बोले ‘कार्यक्रम में जाने के लिए उत्सुक हूं’

Exit mobile version