स्तनपान माँ और शिशु के लिए अति आवश्यक है और पूरे विश्व में इसकी महत्ता को समझाने के लिए स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है।
इस साल का थीम स्तनपान के महत्व को लोगों तक पहुंचाना और इसके महत्व का प्रचार प्रसार करना है यह ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देने के लक्ष्य से किया जा रहा है।
![](https://i0.wp.com/www.newsjungal.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-01-at-3.40.00-PM-1.jpeg?resize=1024%2C768&ssl=1)
रिपोर्ट : जगदीप अवस्थी
विश्व स्तनपान सप्ताह के प्रथम दिवस पर, जच्चा बच्चl विभाग में भर्ती प्रसूताओं विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग अध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने किया और सभी प्रसूताओं एवं उनके तीमारदारों को स्तनपान की आवश्यकता और उससे होने वाले लाभों के विषय में विस्तार से बताया। सभी प्रसूताओं को शपथ दिलाई गई कि वे अपने नवजात शिशुओं को अगले 6 महीने तक केवल अपना ही दूध पिलाएंगी। साथ ही, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. शैली अग्रवाल, डॉ. बंदना शर्मा ने भी मरीजों को स्तनपान के सही तरीके, खान-पान और होने वाली चुनौतियों के विषयों से अवगत कराया। स्तनपान करने वाली माताओं को विशेष प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत भी किया गया साथ ही, उन्हें एनीमिया मुक्ति के लिए Iron kit भी उपलब्ध कराया गया। स्तनपान सप्ताह का आरंभ विभाग में अति उत्साह से किया गया। इस सराहनीय कदम की प्रशंसा CMS डॉ. अनीता गौतम द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिमा वर्मा, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी द्वारा सुचारु रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. पविका लाल, डॉ. प्रीति त्यागी, डॉ. उरूज जहाँ, डॉ. दिव्या द्विवेदी, डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ.रश्मि यादव, डॉ. शेफाली पांडे, डॉ. फातिमा, डॉ. सुचिता त्रिपाठी, डॉ. सुगंध, डॉ. करिश्मा शर्मा,डा. मोनिका, डॉ. यशश्विनी मिश्रा उपस्थित थे। पूरे विश्व स्तनपान सप्ताह में जच्चा-बच्चा विभाग में प्रतिदिन एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Read also: बेसमेंट में भर गया था पानी, डूबने से हुई छात्रों की मौत….