kanpur lucknow expressway project

Kanpur-Lucknow Expressway: कानपुर से लखनऊ जाने में हो रहे जाम के संकट से मिलेगा निजात !

Kanpur-Lucknow Expressway: कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे के कार्य पूरा होने को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। काम कराने वाली एजेंसी ने 30 जुलाई 2025 तक काम पूरा होने की बात कही है। इसके बाद एक्सप्रेसवे पर लोग गाड़ियां दौड़ा सकेंगे। कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों को इससे बड़ा फायदा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश के कानपुर आना-जाना इन दिनों परेशानी का सबब बन गया है। पिछले दिनों मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने सड़क मार्ग से लखनऊ से कानपुर जाने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए खौफनाक करार दिया था। हालांकि, अब आई रिपोर्ट लोगों को खुश कर देगी।

Kanpur Lucknow Expressway Completion Date

दरअसल, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के तैयार होने पर बड़ी रिपोर्ट आई है। दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2025 से लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर लोग गाड़ियां (kanpur lucknow expressway update) दौरा सकेंगे। इससे कानपुर से लखनऊ आने और जाने वालों के लिए अब यातायात सुगम हो जाएगा।

कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों को खराब सड़क और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एक्सप्रेसवे के निर्माण ने इस पूरे इलाके में प्रदूषण की समस्या को बढ़ाया है। निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर आई रिपोर्ट ने लोगों के लिए राहत दी है।

लोगों को रोज की जाम जैसी स्थिति से निजात मिल जाएगी। परियोजना पर काम करने वाली संस्था पीएमसी इंफ्राटेक लिमिटेड ने 30 जुलाई 2025 तक काम पूरा होने का दावा किया है।

Read More : Circle Rate in Kanpur 2024: कानपुर में आया जमीनों का नया सर्किल रेट!

दो फेज में चल रहा काम (Lucknow Kanpur Highway News)

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे (kanpur lucknow expressway project) निर्माण को दो फेज में पूरा कराया जा रहा है। इन दोनों फेज के काम की गति को काफी तेज किया गया है। निर्माण एजेंसी की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे के पहले चरण में 54 फीसदी और दूसरे फेज में 63 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

यातायात हो जाएगा आसान (Kanpur-Lucknow Highway)

लखनऊ और कानपुर के आवागमन को आसान करने के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ से कानपुर मात्र 35 मिनट (Kanpur To Lucknow In 35 Minutes) में पूरा करेंगे | इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में हो रहा है। दूसरे चरण के तहत बनी से आजाद चौक तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होना है। इसकी शुरुआत 10 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी। पहले चरण के तहत 6 लेने का एक्सप्रेसवे शहीद पथ से बनी तक होना है। इसका काम 1 फरवरी 2023 को शुरू हो चुका है।

Kanpur-Lucknow Expressway

निर्माण से जुड़ी अपडेट के तहत साफ हुआ है कि पहले चरण का काम 54 फीसदी पूरा हो गया है। इस चरण का काम 30 जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण का काम 8 मई 2025 तक पूरा होना है। दूसरे चरण में काम 63 फीसदी पूरा हो चुका है।

कानपुर रिंग रोड से होगा कनेक्ट (Kanpur Ring Road)

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे को कानपुर के आउटर रिंग रोड से जोड़े (kanpur lucknow ring road) जाने की योजना है। आजाद चौक तक एक्सप्रेसवे आएगा। वहीं, बदरका रोड से कानपुर रिंग रोड जाने पर इसको जोड़ा जाएगा।

kanpur lucknow ring road

पूरे एक्सप्रेसवे का निर्माण ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत किया जा रहा है। यह बनी से होकर बजेहरा, हिसौना, हसनापुर, कांथा, तौरा, अमरसस, नेवरना और आंटा होते हुए गांव कडेंर पतारी आजाद चौक पर समाप्त होगा।

परियोजना को लेकर एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर टेक्निकल श्रीराम कुशवाहा ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से चल रहा है। पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड इसका निर्माण कर रही है। निर्माण कार्य 30 जुलाई 2025 तक (Kanpur Lucknow Expressway Completion Date) पूरा हो जाएगा।

Read More : Kanpur Circle rate 2024 :कानपूर में 20% बढ़ाए जायेंगे जमीनों के रेट , जानें आपके एरिया की जमीन का क्या रेट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *