Site icon News Jungal Media

बर्थ डे हो या शादी पार्टी एक पेड़ लगाना सबकी जिम्मेदारी

श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था की कानपुर शाखा के तत्वावधान में रविवार को ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया.

पर्यावरण संरक्षण और हराभरा कानपुर के लिए जन-जागरूकता अभियान.

पेड़ लगाना सबकी जिम्मेदारी : पर्यावरण संरक्षण और हराभरा कानपुर के लिए लोगों में जन-जागरूकता के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था की कानपुर शाखा के तत्वावधान में रविवार को ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया. करीब डेढ़ सौ अनुयायी सुबह 7:30 बजे दयानन्द विहार (कल्याणपुर) में स्थित संस्था के ध्यान केंद्र से टी शर्ट पहनकर ‘बर्थ डे हो या शादी पार्टी एक पेड़ लगाना सबकी जिम्मेदारी’ एवं ‘एक पेड़ पूर्वजों के नाम, कई पीढी का होगा कल्याण’ का सन्देश देते हुए करीब एक किलो मी. का भ्रमण करते हुए सड़कों पर निकले. यात्रा को मुख्य अतिथि कल्याणपुर क्षेत्र से विधायक नीलिमा कटियार एवं ध्यान प्रशिक्षक वीएन निगम ने झंडी दिखाकर रवाना किया.


जोनल प्रभारी शालिनी श्रीवास्तव कार्यक्रम के समन्वयक शिवांश निगम और सुशील यादव ने बताया कि देशभर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया. इसी क्रम में 7 एयर फ़ोर्स हॉस्पिटल कानपुर में चिकित्सक एवं एयर फोर्स फैमिली एसोसिएशन (स्थानीय ) की अध्यक्ष समन्वयक डॉ. नेहा दलाल, आनंदपूरी, किदवई नगर में समन्वयक अर्चना गुप्ता और भवानीपुर (मंधना ) ध्यान केंद्र परिसर में समन्वयक श्रुति यादव के सहयोग से यात्रा निकली गई.

Exit mobile version