News Jungal Media

kanpur news : कानपुर में हास्पिटल के स्टाफ की लापरवाही, ड्रेसिंग के दौरान पैर में ही छोड़ा ब्लेड…

डॉक्टर को भगवान माना जाता है लेकिन अगर वो ही अपने काम में लापरवाही करने लगे तो उनके भरोसे पर अस्पताल जा रहे मरीजों का क्या होगा ? ऐसा ही एक मामला सामने आया है कानपुर के स्वरूप नगर के चांदनी हॉस्पिटल का…

News jungal desk: कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित चाँदनी हॉस्पिटल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिससे ये साफ पता चलता है की उस अस्पताल का स्टाफ जरा सा भी ध्यान से काम नहीं कर रहा है और अपनी लापरवाही के चक्कर में दूसरों की जिन्दगी के साथ खेल रहा है ।

बताया जा रहा है की चांदनी हॉस्पिटल में इलाज कराने आये स्वरूप नगर निवासी डॉक्टर मनीश के बाएँ पैर में चोट थी जिसके चलते उसकी ड्रेसिंग होनी थी लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने उसकी ड्रेसिंग के दौरान कटिंग ब्लेड को पैर में ही बाँध दिया । कुछ समय बाद जब उनके साथ आये व्यक्ति ने उनके पैर की जांच की तो उसके हाथों में ब्लेड चुभने से इस बात की जान कारी हो सकी।

Read also: CM योगी की युवा उद्यमियों को लेकर बड़ी घोषणा, ब्याज मुक्त होगा पांच लाख रुपये तक का लोन

Exit mobile version