Kanpur News: महाराजपुर में आसमान से बिजली गिरने पर महिला की मौत, तीन गंभीर रूप से झुलसे

Kanpur news: कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में खेतों में काम करने के दौरान चार लोग आकाशीय ब‍िजली की चपेट में आ गए। ज‍िससे खेत में काम कर रही एक मह‍िला की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Kanpur news: नर्वल के पूरनपुर एवं महाराजपुर के महुआगांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो चुकी है। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

पूरनपुर में मां-बेटी एवं महुआ गांव में मां-बेटा खेतों में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। पूरनपुर में महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है। झुलसे तीनों लोगों को गंभीर हालत में एलएलआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सरसौल के नरायनपुर प्राथमिक स्कूल के पास भी आकाशीय बिजली गिरने की खबर है, जिससे सबमर्सिबल का उपकरण फुंक गया है।

महाराजपुर व नर्वल में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे से धीमी-धीमी बारिश हो रही थी। इस दौरान कई बार तेज गर्जना के साथ वज्रपात भी हुआ। नर्वल के पूरनपुर में किसान अजय कुमार कुशवाहा की पत्नी 45 वर्षीय निशा बेटी 18 वर्षीय किरन के साथ खेतों में काम करने के लिए गईं थीं। तभी अचानक तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर वज्रपात हो गया। जिससे निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी किरन गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से परिवारीजन किरन को सीएचसी सरसौल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद किरन को एलएलआर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

महाराजपुर के महुआगांव में छेदीलाल की पत्नी 50 वर्षीय रामदेवी बेटे 24 वर्षीय रवि के साथ गांव के चंद्रभान सिंह के खेत में आलू बटोरने गई थीं। तभी मां और बेटे वज्रपात की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी सरसौल से एलएलआर अस्पताल ( हैलट) रेफर कर दिया गया है। सरसौल के नरायनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास भी वज्रपात हुआ है, जिससे स्कूल के सबमर्सिबल से संबंधित उपकरण फुंक गया है।

एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि ने बताया कि वज्रपात से महिला की मौत हो चुकी है एवं तीन लोग घायल हैं। मृतका के स्वजनों को दैवीय आपदा के तहत सरकारी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। मामले में रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

Read also: Amritpal sandhu: अमृतपाल समेत कई गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, पंजाब में कई जगह धारा 144 लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *