कानपुर के SNK पान मसाला के मालिक,ठेकेदार और मकान मालिक पर केस दर्ज हत्या समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा वेतन मांग पर कर्मचारी को बंधक बनाकर पिटाई करने का है आरोप ।
कानपुर के दादानगर स्थित एसएनके पानमसाला की फैक्ट्री factory मलिक,ठेकेदार और मकानमालिक पर कर्मचारी को छत से फेकने का आरोप लगा रहे कर्मचारी के परिवारिक जन । कई वर्षो से कर्मचारी इसी एसएनके पान मसाला फैक्ट्री में काम कर रहा था।अभी कुछ दिन पूर्व ही कर्मचारी ने तबियत खराब होने से नौकरी छोड़ दी थी ।
SNK पान मसाला के मालिक,ठेकेदार और मकान मालिक पर केस दर्ज हत्या समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा । वेतन मांग पर कर्मचारी को बंधक बनाकर पिटाई करने का है आरोप । SNK के मालिक गुड्डू,ठेकेदार नीटू और मकान मालिक राजेश ठाकुर पर मुकदमा दर्ज पिटाई के बाद कर्मचारी को छत से फेंका , हुई थी युवक की मौत ।कर्मचारियों के बयान के बाद पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा,कन्नौज जिले का रहने वाला मृतक कर्मचारी केस दर्ज़ होने बाद भी रसूखदारों की गिरफ्तारी नही हो रही ACP बाबूपुरवा ने जाँच कर कार्रवाई की बात कही डीसीपी साउथ ज़ोन
यह भी पढ़े : कानपुर: बीएड परीक्षा में साल्वर हुआ गिरफ्तार