कानपुर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया ,मोबाइल में UPIबनाकर जनसेवा केंद्रों से नगद रकम कैश करा लिया करते थे

News Jungal Desk : कानपुर में जीआरपी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोर ट्रेनों में मोबाइल और सामान चोरी करते थे। लेकिन यह चोर हाईटेक तकनीकी से मोबाइल में यूपीआई बनाकर उनसे जनसेवा केंद्रों से नगद रकम कैश करा लिया करते थे । इन चोरों के पास से नगद और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जीआरपी पुलिस ने बताया कि तीनों चोर हरियाणा, बिहार और गाजियाबाद Ghaziabad के रहने वाले हैं। इन पर पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 जीआरपी स्पेक्टर रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि तीनों चोर अंतर्राजीय गैंग के सदस्य हैं । पकड़े गए चोरों के पास से नगद व चोरी का सामान बरामद किया गया है ।जावेद हरियाणा का रहने वाला है। सुमित गाजियाबाद का रहने वाला है ।कृष्ण मोहन राय बिहार का रहने वालाहै। पूछताछ में इन्होंने बताया है की ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को लंबे समय से अंजाम दे रहे हैं। चलती ट्रेनों में जाकर मोबाइल  पर्स और सामान गायब कर देते हैं। और य़ूपीआई के माध्यम से पैसे नगद करा लिया करते थे। 
यह भी पढ़े :सुराही और फ्रिज में जाने अंतर,आनंद महिंद्रा ने बताए 6 मजेदार फर्क    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top