जैसे ही कोई परीक्षायें आती साल्वर गैंग सक्रिय हो जाता है.और जैसे पेपर नजदीक आती है अपने अपने तरीके सेटिंग करके परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते है .
बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान गुरुवार को कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज में एक साल्वर को पुलिस ने हिरासत में लिया था,,,चेकिंग स्टाफ ने बायोमेट्रिक मिलान न होने पर साल्वर को धर दबोचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी,,,जिसके बाद पुलिस ने साल्वर को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही ,है,,,
एडीसीपी आरती सिंह ने फिंगर प्रिंट और बायोमेट्रिक मिलान के दौरान मैच नहीं कर रहा था,,,उन्होंने बताया की उसके पास से जो आईडी मिली है उसमे एक नाम सुनील कुमार यादव है, और दूसरा नाम उजुरबार रहमान अंसारी है,,,उनका कहना था की इसके नेटवर्क की पूरी जानकारी के लिए उससे गहन पूंछताछ की जा रही है