News Jungal Desk : कानपुर के बर्रा दो स्थित क्षेत्र में बीमारी तेजी से पैर पसार रही है लोग बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी बने अनजान कानपुर के बर्रा दो स्थित केवी टू कॉलोनी में देखा जा सकता है जहां पर लंबे समय से सीवर का पानी गलियों में भरा होने के वजह से क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैल रही है स्थानीय लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद भी सुनवाई न होने के बाद अब स्थानीय लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है घरों के अंदर रसोई में और कमरों में तक सीवर का पानी भरा हुआ है कई लोग बीमार पढ़े हुए हैं दवा के सहारे जी रहे हैं कई लोगों ने बीमारी से जूझ कर अपनी जान पर गवा दी आपको बता दें जिस तरीके से लोगों की बीमारी के कारण मौत होती जा रही है समस्या का समाधान करने वाला कोई भी अधिकारी नहीं आ रहा है जबकि क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में लोग बीमार होते जा रहे हैं क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र सचान और विधायक महेश त्रिवेदी झांकने तक नहीं आते अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में बीमारी के कारण कई मौतें भी हो सकती हैं जहां पर लोग घुट घुट कर जी रहे हैं इतना ही नहीं 6 दिनो से जनता के लोग अनशन पर बैठे हुए हैं ना ही अनशन खत्म हुआ है ना ही समस्या जानने को जिम्मेदार अधिकारी पहुंचा
यह भी पढे : 5-6 साल के बच्चे जैसा होगा रामलला की मूर्ति ? अयोध्या मंदिर निर्माण में शिल्पकारों के बीच हुई चर्चा