Site icon News Jungal Media

Kanpur Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला कानपुर, मकानों-अपार्टमेंट्स से बाहर भागे लोग…

शहर भर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। अपार्टमेंटों में लोग घरों के बाहर निकल आए और दोबारा भूकंप आने की आशंका के चलते घंटों बाहर ही रहे। इसी तरह रिहायशी इलाकों में भी भूकंप का असर दिखा

News jungal desk: कानपुर शहर में शुक्रवार रात करीब 11:36 बजे लोगों ने एक बार फिर से भूकंप के तीन झटके महसूस किए। लोग घबराकर अपने मकानों और अपार्टमेंट से भागकर बाहर आ गए। जिसके बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी । भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया। रियेक्टर स्केल पर भूकंप की अनुमानित तीव्रता 5.9 नापी गई।

आपको बता दे कि देर रात अधिकांश लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे। तभी अचानक किसी का बेड हिलने लगा तो किसी ने छत पर लगा पंखा हिलता देखा। तब तक लोगों के फोन पर मिलने वालों ने भूकंप के आने की बात बताई तो लोग अपनी जान बचाकर घरों से बाहर निकलकर भागे। शहर भर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
अपार्टमेंटों में लोग घरों के बाहर निकल आए और दोबारा भूकंप आने की आशंका के चलते घंटों बाहर ही रहे। इसी तरह रिहायशी इलाकों में भी भूकंप का असर दिखाई दिया । लोग अपने बच्चों को संभालकर खुले स्थानों की ओर जाते दिखे। हालांकि, इस दौरान सो रहे लोगों को भूकंप के झटकों का एहसास नहीं हो सका।

Read also: नेपाल में आए भूकंप के चलते 128 लोगो की हुई मौत,100 से अधिक हुए घायल

Exit mobile version