कानपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने खेला वैश्य कार्ड, अपर्णा बंसल जैन को सौंपी लोकसभा चुनाव की कमान

News jungal desk:- आगामी लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने वैश्य समाज को अपने पक्ष में करने के लिए बड़ा कार्ड खेल दिया है, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में सक्रिय नेता के रूप में रही अपर्णा बंसल जैन को राष्ट्रीय सचिव बनाया है।ऐसा माना जाता है की वो वैश्य समाज के वोट को सपा के पक्ष में करने की ताकत रखती है। क्योंकि वो वैश्य समाज में एक चर्चित चेहरा मानी जाती है।

उनके कानपुर आगमन पर पार्टी द्वारा मर्चेंट चेंबर सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेताओं समेत वैश्य समाज के लोगो ने शिरकत की.मीडिया से बात करते हुए अपर्णा बंसल ने कहा की भाजपा सरकार (BJP government) में वैश्य और व्यापारी समाज बहुत परेशान है। उनके घरों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही है।इसलिए अब वैश्य समाज के सहयोग से लोकसभा चुनाव में परिवर्तन होगा, और इंडिया गठबंधन की जीत होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ,राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नीतेंद्र यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल , शहर अध्यक्ष फजल महमूद,ग्रामीण अध्य्क्ष मुनीद्र शुक्ला (President Munindra Shukla) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *