Kanpur: पुलिस से बेखौफ चोरों ने रात में 2 घरों से उड़ाए लाखों के जेवर..

कानपुर साउथ में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं जिस तरह बढ़ रही थी उनपर लगाम लगाने के लिए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए अपराधियों को जल्द ही पकड़ने का दावा किया था. घटनाओं पर पुलिस के आला अफसरों की संजीदगी के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

News Jungal Desk: चोरी की घटना का ताजा मामला जिले के किदवई नगर एच ब्लॉक से है जहां देर रात चोरों ने 2 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और अलग-अलग घरों से कुल 35 हजार कैश और 3 लाख के जेवर चोरी कर ले गए हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.

किदवई नगर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता जो कि आर्मी से रिटायर्ड है, के घर में ऊपर के कमरे में बड़े बेटे और बहू सो रही थी जबकि नीचे के कमरे में ओमप्रकाश और उनकी पत्नी मालती सो रही थी। देर रात चोर मेन गेट की दीवार फांद कर घर के अंदर घुस आए और घर के दो कमरों में रखी अलमारियों से 30 हजार कैश रुपए और 2 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि पूरा परिवार सोता रहा मगर कोई आहट नही मिली। जब रात 3 बजे वे टॉयलेट करने के लिए उठे थे तब तक कोई चोरी की घटना नही हुई थी। मगर सुबह जब 5 बजे उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था। गैलरी के रास्ते से जाकर दरवाजा खोला तो दूसरा दरवाजा पहले से खुला हुआ मिला। जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लाकर खुले पड़े हुए थे, समान भिखारा पड़ा हुआ था। पीड़ित परिवार ने पास के घर पर काम करने वाली एक महिला पर शक जताया है जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

वहीं दूसरी गली के निवासी मनीष दीक्षित जो कि ट्रैवलिंग का काम करते है अपनी पत्नी प्रीति व माँ सुशीला जो कि पंजाब बैंक से रिटायर्ड है और बेटा सक्षम 11 का छात्र है, घर पर सो रहे थे। अचानक रात को आहट मिलने पर जब प्रीति उठी तो देखा कि अलमारी के पास कोई खड़ा हुआ है। जब प्रीति ने पति मनीष को जगाया तो शोर-शोराबा सुन कर चोर फौरन ही अंदर के कमरे की तरफ तेजी से भागा और दूसरे कमरे से होकर भाग खड़ा हुआ। प्रीति ने बताया कि 4 हजार रुपए कैश और 1 लाख रुपए के कीमती जेवर चोर चोरी कर ले गया है। जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल और पूछताछ की। पीड़ित परिवार के घर के सामने दिनेश गुप्ता के मकान में cctv कैमरे से मिली फुटेज में चोर भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

दोनों पीड़ित परिवारों ने चोरी की घटनाओं के लिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक क्षेत्र और गली में पुलिस गश्त नही करती है और पास में बनी संजय वन चौकी में ताला ही लगा रहता है जिससे चोरों के हौसले और बुलंद हैं। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को इन बिंदुओं पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।

Read also: Kanpur मे भारी बारिश का कहर CSA ने जारी अलर्ट , जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *