Panipat: ड्यूटी से घर लौट रहा था कानूनगो, कार ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत, उत्सव गार्डन के पास हुआ हादसा…

प्रताप समालखा की पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला था। रोजाना की तरह वह बुधवार शाम को भी तहसील का काम निपटा कर अपने घर जा रहा था। समालखा में जब वह उत्सव गार्डन के पास पहुंचा तो वहां सामने से रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

News jungal desk: पानीपत के समालखा कस्बे में एक कार चालक ने बाइक सवार कानूनगो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार  कानूनगो जमीन पर गिर गया और अचेत हो गया। जिसे आस पास मौजूद राहगीर आनन-फानन में सामान्य अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी । 

हादसा समालखा उत्सव गार्डन के पास हुआ।  मृतक की पहचान प्रताप सिंह(48) के रूप में हुई है। वह पानीपत तहसील में कानूनगो के पद पर कार्यरत था। प्रताप समालखा की पंचवटी कॉलोनी में रहता था । रोजाना की तरह वह बुधवार शाम को भी तहसील का काम निपटा कर अपने घर जा रहा था। समालखा में जब वह उत्सव गार्डन के पास पहुंचा तो वहां सामने से रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में प्रताप सिंह की मौत हो गई\

Read also: Health Tips : जानिए, किन पोषक तत्व न मिलने से झड़ते हैं आपके बाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *