SC On Name Plate Controversy

Kanwar Yatra Nameplate Controversy : नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया झटका

Kanwar Yatra Nameplate Controversy : Supreme Court ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाने के आदेश पर रोक (SC On Name Plate Controversy) लगा दी है | अब इस पर कांग्रेस और सपा ने पहली प्रतिक्रिया दी है |

Kanwar Yatra Controversy

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के उस निर्देश पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि कांवड़ियों के रूट स्थित भोजनालयों (Kanwar Yatra Controversy) पर मालिकों के नाम प्रदर्शित किए जाने चाहिए | कोर्ट ने कहा कि उन्हें यह भी बताना होगा कि किस तरह का खाना परोसा जा रहा है |

Kanwar yatra 2024 news

सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग (Kanwar yatra 2024 news) पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है और कांवरिया यात्रा मार्ग (kanwar yatra 2024 route map) पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है |

UP Name Plate Controversy

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार (UP Name Plate Controversy) से जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 26 जुलाई को तय की है | सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए | अब इस पर कांग्रेस ने पहली प्रतिक्रिया दी है | उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है |

read more : Economic Survey 2024 : सर्वे से हुए खुलासा दो में से एक युवा के पास कॉलेज पास कर जॉब के लिए जरुरी योग्यता नहीं

सपा सांसद और टीएमसी एमपी ने कही ये बात (The Politics of Pilgrimage)

वहीं सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) ने कांवड यात्रा के रास्ते पर दुकानदारों का नाम लिखने पर रोक लगा दी। भाजपा सरकार नफ़रत और नकारात्मक राजनीति करने के लिये संविधान के विरुद्ध काम कर रही है !! उच्चतम न्यायालय का आभार |

Kanwar Yatra Nameplate Controversy

फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यूपी सरकार (UP Kunwar Yatra) का आदेश समाज को तोड़ने वाला था | हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं |

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra) ने कहा, “हमें पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक कांवड़ यात्रा आदेश पर रोक की जानकारी मिली है | इसे यूपी सरकार ने शुरू किया था और फिर उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में इसे लागू किया गया | इससे धार्मिक भेदभाव हो रहा था और हमने इसके खिलाफ याचिका दायर (Kanwar Yatra Nameplate Controversy) की थी | सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है और सभी निर्देशों पर रोक लगा दी है | यह संविधान और भारत के लोगों की बड़ी जीत है |’

Read More : उपचुनाव फतह के लिए भाजपा ने कमर कसी, मुस्लिम बहुल रामपुर जीत सकते हैं तो सीसामऊ क्यों नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *