संकल्प पत्र के रिलीज के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहे।
News jungal Political Desk : कर्नाटक में चुनाव होने है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टिया अपने अपने चुनाव प्रचार में लगी है और लुभावने वादे भी कर रही है ऐसे में भाजपा सरकार ने अपना एक घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा JP Nadda ने बेंगलुरु में भाजपा मुख्यालय से घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहे। इस संकल्प पत्र को प्रजा ध्वनि का नाम दिया गया है।
भाजपा ने क्या वादे किए?
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में वादों का एलान किया। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में राज्य में भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए पैनल गठन करने का वादा किया गया है।
- इसके अलावा बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त तीन सिलेंडर दिए जाएंगे। यह सिलेंडर उन्हें युगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौके पर उपलब्ध होंगे।
- किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे
- हर वॉर्ड में अटल आहार केंद्र बनाने का एलान
- इसके अलावा पांच लाख के ऋण पर कोई ब्याज न लगने की बात कही गई है
- बीपीएल परिवारों के लिए भाजपा ने पांच किलो श्रीअन्न देने का वादा किया है
- वहीं, बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का भी वादा किया गया
- यह भी पढे : इन बीमरियों की वजह से होती है पैरों में सून्नपन ,न करें नजर अन्दाज