Site icon News Jungal Media

Karnataka Budget 2023: CM बोम्मई का बड़ा ऐलान, बोले- बेंगलुरु में भी बनेगा राम मंदिर

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने शुक्रवार को राज्य का 2023-24 बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने कर्नाटक राज्य में राम मंदिर बनाने की घोषणा की है।

Karnataka Budget 2023: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने आज यानी शुक्रवार को राज्य का 2023-24 बजट पेश किया। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बेंगलुरु में भी भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा। बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु के रामनगर में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा में बजट प्रस्तुति के दौरान घोषणा करते हुए ये भी कहा कि अगले 2 वर्षों में हमारी सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न मंदिरों और मठों का विकास एवं उनका नवीनीकरण किया जाएगा।

बजट के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध

उधर, कांग्रेस विधायकों ने बजट पेश होने के दौरान एक अनोखे तरीके से विरोध जताया। मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई जिस वक्त बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, उसी समय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य कांग्रेस नेताओं को कानों में फूल लगाए देखा गया। विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और केपीसीसी प्रमुख डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के अन्य नेता कानों में फूल लगा विधानसभा पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले बजट और 2018 के घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं करके कर्नाटक के लोगों को बड़ा धोखा दिया है। विपक्ष ने राज्य सरकार के बजट को KiviMeleHoova कहा है। दरअसल, यह एक कन्नड़ कहावत है, जिसका अर्थ है कि अगर कोई आपको बेवकूफ बना रहा है, तो इसका मतलब है कि वह आपको भ्रमित कर रहा है।

सिद्धारमैया बोले झूठी है बोम्मई सरकार

विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने लोगों से झूठे वादे किए हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक खूब हंगामा करते रहे। कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे शांत रहने और मुख्यमंत्री को बजट पेश करने की अनुमति देने का अनुरोध किया, फिर भी विधायक विरोध करते रहे।

बजट पेश करने से पहले सीएम बोम्मई श्रीकांतेश्वर और श्री अंजनेय स्वामी मंदिर में पहुंचे। बता दें कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस, विशेष रूप से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, बार-बार भाजपा सरकार पर यह दावा करते हुए हमला करते रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कुल 600 वादे किए थे, लेकिन अब तक उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे किए गए हैं।

Read also: एलन मस्क हुए और गरीब, अब ऑफिस का किराया भरने के लिए पैसा नहीं

Exit mobile version