Site icon News Jungal Media

Kashi Vishwanath Temple: महंगा हुआ मंगला आरती का टिकट,380 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 500 रुपये का मिलेगा

काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद प्रयटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा किया गया है. कशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. 380 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 500 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरतीऔर मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपये की जगह 300 रूपये हो जाएगा. बढ़ी हुई दरें 1 मार्च 2023 से लागू होंगी.

News Jungal desk : काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद प्रयटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा किया गया है । और कशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी । और 380 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 500 रुपये का मिलेगा और इसके अलावा सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरतीऔर मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपये की जगह 300 रूपये हो जाएगा और बढ़ी हुई दरें 1 मार्च 2023 से लागू होंगी ।

काशी विश्वनथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया है । इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर होगा । और साथ ही मंदिर के पुजारी अब ही एक ही ड्रेस कोड में दिखेंगे ।

बोर्ड की बैठक में बीएचयू और सम्पूर्णानंद संस्कृत में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10000 रूपये सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी और इसके अलावा मंदिर परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता भी बढ़ाया जाएगा । और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मंदिर ने 105 करोड़ के आय का लक्ष्य रखा है जबकि 40 करोड़ रुपये विभिन्न मदों में खर्च किए जाएंगे ।

बिहार के अमरजीत ने जीता सोनू सूद का दिल, मिलने के लिए बुलाया मुंबई

Exit mobile version