News Jungal Media

केरल: कन्नूर-अलाप्पुझा एक्सप्रेस में दो महीने बाद फिर लगी आग, कैन के साथ कोच में घुसता दिखा शख्स

दक्षिण रेलवे ने बताया, ‘कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की एक बोगी में गुरुवार को आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन को वहीं कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आग लगने से ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है

News Jungal Desk :- कन्नूर-अलाप्पुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस (16306) ट्रेन में कन्नूर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार करीब 1:25 बजे कथित तौर पर आग लगा दी गई. है । आग ट्रेन के जनरल कोच में लगी. स्टेशन मास्टर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से सूचना मिलने पर, दमकल की गाड़ी तेजी से घटनास्थल पर पहुंची और 2:20 बजे तक आग पर सफलतापूर्वक काबू पाया गया था ।

आग को ट्रेन के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए, अधिकारियों ने अन्य डिब्बों को अलग करने का निर्णय लिया है । इस उपाय ने सुनिश्चित किया कि पूरी ट्रेन आग की लपटों में ना घिरे. ट्रेन मूल रूप से सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करने वाली थी ।

दक्षिण रेलवे ने बताया, ‘कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की एक बोगी में गुरुवार को आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन को वहीं कन्नूर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. आग लगने से ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.’

वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को घटना से पहले कैन के साथ ट्रेन में प्रवेश करते हुए देखा गया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि नहीं की है ।

अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में आग लगने की ताजा घटना महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे  स्टेशन से शाहरुख सैफी नाम के एक व्यक्ति को इसी ट्रेन में सह-यात्री को आग लगाने के दो महीने बाद हुई है । सैफी पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस पर रविवार, 2 अप्रैल को रात करीब 9:45 बजे एक सह-यात्री पर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आग लगाने का आरोप है. घटना उस वक्त हुई थी, जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने शाहरुख सैफी से पूछताछ के बाद दिल्ली के शाहीन बाग में नौ पतों पर छापेमारी की थी. शाहीन बाग इलाके का निवासी सैफी, जो नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के खिलाफ महिलाओं के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के लिए 2019-2020 की सर्दियों में सुर्खियों में आया था, ने कथित तौर पर एनआईए को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें ‘इस काम के लिए लोगों द्वारा उकसाया गया था ।

यह भी पढ़े : पारा पहुंचा 40 के पार, गर्मी से लोग हुए बेहाल भागलपुर में अभी गर्मी से राहत नहीं

Exit mobile version