SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कहा कुछ ऐसा कि वीडियो हुआ वायरल…जानें पूरा मामला

SDM Jyoti Maurya News: बरेली में पदस्थापित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का समाज पर भी गहरा पड़ने का दावा किया जा रहा है. इसका एक उदाहरण बक्सर के मुरार थाना में देखने को मिला, जहां एक पति ने पत्नी की पढ़ाई बंद करवा दी जिसके बाद उक्त महिला शिकायत लेकर थाना पहुंच गई थी. इसी सिलसिले में अब खान सर का एक बयान भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

News Jungal Desk: उत्तर प्रदेश के बरेली में पदस्थापित एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी आजकल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. पति आलोक मौर्या के द्वारा अपनी पीसीएस अधिकारी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया में इससे जुड़ी खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रही जंग का समाज पर भी गहरा असर देखने को मिल रहा है. कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस घटना के बाद ऐसी खबरें भी आईं कि कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा दी है. अब इस मामले में पटना में कोचिंग चलाने वाले और स्टूडेंट्स के बीच बेहद लोकप्रिय माने जाने वाले खान सर की एंट्री हो गई है. इस मामले पर उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है.

दरअसल, हाल में ही बिहार के बक्सर के मुरार थाना में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इसके बाद झारखंड समेत कई प्रदेशों की खबरें भी मीडिया की सुर्खियां बन गई . इसी क्रम में अब मशहूर खान सर का एक बयान भी सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. खान सर इस वीडियो में कहते हुए देखे जा रहे हैं कि उनके कोचिंग में पढ़ने वाली बीपीएससी की 93 एस्पिरेंट्स को उनके पति वापस लेकर चले गए थे. लाख समझाने के बाद भी उनके पति बिल्कुल नहीं माने. खान सर इसमें कहते देखे जा रहे हैं कि ”अरे भाई हर औरत ज्योति मौर्या नहीं हो जाएगी फिर भी लोग बिल्कुल नहीं माने.”

खान सर अपनी कोचिंग क्लास के दौरान पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की खबरों पर बात करते रहते हैं. खान सर कहते हैं, ”कभी-कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि दूसरों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं. अब कौन पढ़ाएगा उनको? लड़की लोग आप लोगों को सुनकर कैसा लगा’ बहुत खराब लगा होगा ना…”

खान सर आगे कहते हैं कि, ”अच्छा आप लोग, अगर ऐसा कहिएगा कि ब्याह-शादी के बाद हमलोग भी पढ़ना चाहते हैं तो, बेचारा डर जाएगा लड़का सब.” खान सर कहते हैं , ”जितने भी शादीशुदा हैं, सब लोग, पहले फोन करके समझा दीजिए कि भाई ऐसा नहीं है कि सब लोग एक जैसा होता है. लेकिन, बेचारा बोल नहीं रहा होगा, लेकिन डरा हुआ होगा.”

कोचिंग क्‍लास में ही खान सर आगे कहते हैं, ”देखिए कौन, डरेगा, जिसको आपसे लगावा है, वही इस बात को लेकर डरेगा ना. कौन इंसान आपसे ज्यादा झगड़ा करेगा या आपको खोने की तकलीफ किसे होगी, जिसको आपसे बहुत लगाव होगा. वरना किसको पता रहता है कि कौन क्या कर रहा है.” वायरल हो रहे खान सर के इस वीडियो की कुछ लोग खान सर की आलोचना कर रहे हैं तो वही कुछ लोग उनके समर्थन में भी हैं.

Read also: सपा विधायक इरफान के असलहा का लाइसेंस हुआ निलंबित,रिवाल्वर और बंदूक भी हुई जब्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top