आज 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मेष में सूर्य का गोचर, जाने शुभ मुहूर्त

14 अप्रैल शुक्रवार से खरमास का समापन हो रहा है. सूर्य देव आज दोपहर 03:12 बजे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, उसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा ।आइए जानते हैं खरमास के बाद के विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.

14 अप्रैल शुक्रवार से खरमास समाप्त हो रहा है. सूर्य देव आज दोपहर 03:12 बजे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, उसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा। सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में गोचर करते हैं तो खरमास लगता है। खरमास के दिनों की गणना अशुभ समय में होती है। इस वजह से इसमें विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक होती है. आज से इन पर लगी रोक हट जाएगी. अभी खरमास के खत्म होने से मुंडन जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, लेकिन विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल के बाद ही प्राप्त होंगे।

विवाह, गृह प्रवेश के लिए गुरु का उदित अवस्था में रहना जरूरी है. गुरु अभी अस्त है और वह 27 अप्रैल को उदित होगा. आइए जानते हैं खरमास के बाद के विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.

खरमास समाप्ति का समय 2023
14 अप्रैल, दिन शुक्रवार, दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर

गुरु उदय 2023 समय
27 अप्रैल, दिन गुरुवार, 02:07 एएम पर, मेष राशि में

यह भी पढे : माफिया अतीक ने ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध की कबूली बात!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top