Site icon News Jungal Media

किंग खान की ‘Pathaan’ अब रूस में करेगी धमाका….

News Jungal Desk:– किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म pathan रूस और स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (CIS) में तीन हजार से अधिक परदों पर रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और जॉन अब्राहम व Deepika Padukone अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

इसने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक movie pathan ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है। 

यह डबिंग के बाद Russia और सीआईएस में सबसे व्यापक रूप से रिलीज होने जा रही भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म 13 जुलाई को इस क्षेत्र में 3,000 से अधिक परदों पर रिलीज होगी।

सीआईएस देशों में आर्मेनिया, अजरबैजान, Belarus, Georgia, कजाखस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। 

Read also: Kanpur Weather: भीषण गर्मी से लोग परेशान, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई आशंका….

Exit mobile version