
कानपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रकट करने के लिए मोतीझील में किन्नर समाज ने कैंडल मार्च निकाला और पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाज सेविका भाजपा कार्यकर्ता मन्नत मां के नेतृत्व में रविवार को मोतीझील करगिल पार्क पर एकत्र हुए। इसमें कानपुर व आसपास जिलों से किन्नरों की भागीदारी रही। इस अवसर भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता मन्नत मां फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष महालक्ष्मी नन्दगिरी मंगलामुखी मन्नत मां ने कहा कि कैंडल मार्च केवल श्रद्धांजलि का माध्यम नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और शांति के समर्थन में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। मन्नत ने कहा कि पहलगाम में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की प्रतिमा लगाई जाए ताकि हर वर्ष हिन्दू यहां पर एकत्र हों और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दें।
इस अवसर पर मन्नत मां, मंजू कपूर, नेहा मां, अनिता, तमन्ना, चांदनी, सारिका, निहारिका, मनीषा, पायल, सौम्या, हेमा, मुस्कान, मनोरमा, मारिया, डॉली मिश्रा, नन्दिनी, रौनक, संतोषी समेत भाजपा के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।